मुंबई

Mumbai Mega Block: आज रात से हार्बर लाइन पर होगा 38 घंटों का महा-मेगाब्लॉक, ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

Mumbai Local train news
Mumbai Local Train (Photo Credits: Wikipedia)

मुंबई की जान कही जाने वाली लोकल ट्रेन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. अपने रोज़मर्रा के जीवन में लोकल ट्रेन से ट्रेवल करने वाले यात्री यदि शनिवार को अपनी यात्रा संभल कर प्लान करें वरना आप फंस सकते हैं. दरअसल डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) प्रॉजेक्ट के लिए अप और डाउन 2 नई लाइनों के निर्माण के लिए पनवेल उपनगरीय रीमॉडलिंग का काम किया जाएगा. इस वजह से शनिवार रात से हार्बर लाइन पर 38 घंटों का महाब्लॉक लगने वाला है. ये ब्लॉक बेलापुर और पनवेल के बीच 30 सितंबर की रात 11 बजे से 2 अक्टूबर की दोपहर 1 बजे तक रहेगा.

इस दौरान हार्बर और ट्रांस-हार्बर लाइनों पर बेलापुर और पनवेल स्टेशन के बीच उपनगरीय सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. हार्बर लाइन पर अप और डाउन उप नगरीय सेवाएं बेलापुर, नेरुल और वाशी स्टेशनों पर शार्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट की जाएंगी. ट्रांस-हार्बर लाइन पर अप और डाउन उपनगरीय सेवाएं केवल ठाणे और नेरुल/वाशी स्टेशनों के बीच चलेंगी.

हार्बर लाइन पर 38 घंटों का महाब्लॉक होने के कारण रविवार को मध्य रेलवे की किसी भी लाइन पर ब्लॉक नहीं लिया जाएगा। पश्चिम रेलवे पर भी इस दौरान ब्लॉक नहीं रहेगा। पिछले रविवार भी गणेशोत्सव के कारण मध्य रेलवे मेनलाइन पर ब्लॉक नहीं लिया गया था.

ब्लॉक के बाद ट्रेनों का शेड्यूल
-सीएसएमटी से पनवेल के लिए ब्लॉक के बाद पहली लोकल ट्रेन सीएसएमटी से 12.08 बजे रवाना होगी 13.29 बजे पनवेल पहुंचेगी।
-पनवेल से सीएसएमटी की ओर ब्लॉक के बाद पहली लोकल ट्रेन 13.37 बजे पनवेल से रवाना होगी और 14.56 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
-ब्लॉक के बाद ठाणे से पनवेल के लिए पहली लोकल ट्रेन 13.24 बजे ठाणे से रवाना होगी और 14.16 बजे पनवेल पहुंचेगी।
-पनवेल से ठाणे की ओर ब्लॉक के बाद पहली लोकल 14.01 बजे पनवेल से रवाना होगी और 14.54 बजे ठाणे पहुंचेगी।

You may also like