मुंबई

Mumbai: फरार अपराधी को MHB पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में किया गिरफ्तार, जानकर दंग रह जाएंगे आप

Mumbai
Mumbai

रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता

Mumbai के बोरिवली पश्चिम स्थित MHB पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में कई अपराध के मामले दर्ज हैं. आरोपी का नाम शादाब शब्बीर मकरानी है, जिसकी उम्र 26 वर्ष है. ये बोरीवली वेस्ट स्थित गणपत पाटिल नगर के गली नंबर 4 का रहने वाला है.

Mumbai

शादाब शब्बीर मेकराणी के ऊपर Mumbai के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में ड्रग्स, देशी कट्टा, तलवार बेचने और जान से मारने की कोशिश के कई मामले दर्ज हैं. दहिसर और MHB पुलिस स्टेशन में भी उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं. ऐसे में पुलिस उसे काफी टाइम से ढूंढने में लगी थी और फाइनली 1 दिसंबर 2023 को उसे घर दबोचा.

फिल्मी स्टाइल में किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि MHB पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि आरोपी शादाब शब्बीर मेकरानी बोरीवली पश्चिम के गणपत पाटिल नगर में आया हुआ है. इसके बाद सीनियर अफसरों के गाइडेंस में MHB पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अखिलेश बोम्बे ने टीम टीम बनाकर फिल्मी स्टाइल में आरोपी को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: Mumbai: मराठी नेमप्लेट नहीं होने पर MNS कार्यकर्ता ने CCD आउटलेट पर फेंका Paver Block, एफआईआर दर्ज

आरोपी ने की थी भागने की कोशिश

दरअसल आरोपी को इस बात की सूचना मिल गई थी कि पुलिस को उसके बोरीवली में होने की जानकारी हो चुकी है और पुलिस उसे ढूंढते हुए वहां पहुंच चुकी है. ऐसे में आरोपी ने खुद को बचाने के लिए भागने का प्लान बनाया और झोपड़पट्टी के ऊपर चढ़ गया व भागने की कोशिश करने लगा. बस क्या था, वो आरोपी, तो ये मुंबई पुलिस. भागते हुए आरोपी को दौड़ा-दोड़ा कर फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया.

ये भी पढ़ें: मुंबई: 1 दिसंबर से BMC भेजेगी Property Tax के बिल, 12 साल से लोगों ने नहीं भरा करोड़ों का बकाया

You may also like