मुंबई

Mumbai Police News: मुंबई पुलिस में 12,899 पद खाली: कांस्टेबल से लेकर एडिशनल सीपी तक, जानें किस पद पर है सबसे ज्यादा रिक्तियां

Mumbai News
Image Source - Web

Mumbai Police News: मुंबई पुलिस में रिक्त पदों की संख्या एक बड़ी चिंता का विषय है. आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के मुताबिक, मुंबई पुलिस में 12,899 पद खाली हैं. इनमें पुलिस कांस्टेबल से लेकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तक के पद शामिल हैं.

पुलिस कांस्टेबल के पदों में सबसे ज्यादा रिक्तियां

मुंबई पुलिस में सबसे ज्यादा रिक्तियां पुलिस कांस्टेबल के पदों में हैं. कुल 28,938 मंजूर पदों में से 17,823 पद कार्यरत हैं और 11,115 पद रिक्त हैं.

पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों में भी काफी रिक्तियां

पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों में भी काफी रिक्तियां हैं. कुल 3,543 मंजूर पदों में से 2,318 पद कार्यरत हैं और 1,225 पद रिक्त हैं.

पुलिस इंस्पेक्टर के पदों में भी कुछ रिक्तियां

पुलिस इंस्पेक्टर के पदों में भी कुछ रिक्तियां हैं. कुल 1,090 मंजूर पदों में से 977 पद कार्यरत हैं और 313 पद रिक्त हैं. (Mumbai Police News)

ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई में सायन ब्रिज बंद, दो सालों तक डायवर्ट होंगी बेस्ट की 204 बसें

अन्य पदों में भी रिक्तियां

सहायक पुलिस आयुक्त के 141 में से 29 पद, पुलिस उपायुक्त के 43 में से 4 पद और अपर पुलिस आयुक्त के 12 में से सिर्फ 1 पद रिक्त है. (Mumbai Police News)

रिक्त पदों का असर (Mumbai News)

मुंबई पुलिस में रिक्त पदों का कई तरह से असर पड़ रहा है. इससे कानून व्यवस्था की स्थिति पर खतरा पैदा हो रहा है. इसके अलावा, पुलिसकर्मियों पर काम का बोझ बढ़ रहा है. ऐसे में हर किसी की यही मांग है कि रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार को जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिए. (Mumbai Police News)

ये भी पढ़ें: Maharashtra News: 2.5 लाख अन्न के दानों से तैयार की भगवान श्री राम की आकृति, सुमित अकोटकर ने बनाया इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड

You may also like