मुंबई

Mumbai News: मुंबई में सायन ब्रिज बंद, दो सालों तक डायवर्ट होंगी बेस्ट की 204 बसें

Mumbai News
Image Source - Web

Mumbai News: मुंबई में सायन ब्रिज को 21 जनवरी, 2024 से वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया जायेगा. इस ब्रिज के बंद होने से सायन पूर्व से पश्चिम की ओर जाने वाले सभी बसों को डायवर्ट किया जाएगा.

जानकारी हो कि इस ब्रिज से रोजाना बेस्ट की 204 बसें गुजरती हैं. लेकिन इन बसों को अब सायन अस्पताल से होकर जाना होगा.

मध्य रेल एमसीजीएम के समन्वय से सायन रेलवे स्टेशन के पास पुराने आरओबी के स्थान पर नए रोड ओवर ब्रिज का निर्माण करेगा. बताया जा रहा है कि इस काम को पूरे होने में दो साल लगेंगे.

ब्रिज के बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानी हो सकती है. इसलिए, यात्रियों को अपने यात्रा की योजना बदलने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई में एंट्री पॉइंट्स से हो सकता है टोल खत्म, सीएम एकनाश शिंदे जल्द ले सकते हैं फैसला

नए ब्रिज के निर्माण से जुड़ी कुछ जानकारी:

नए ब्रिज की लंबाई 420 मीटर होगी.
नए ब्रिज में 6 लेन की सड़क होगी.
नए ब्रिज का निर्माण 250 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.

मुंबई में सायन ब्रिज का महत्व:

सायन ब्रिज मुंबई के सबसे व्यस्त ब्रिजों में से एक है.
यह ब्रिज सायन रेलवे स्टेशन और धारावी को जोड़ता है.
इस ब्रिज के बंद होने से मुंबई के ट्रैफिक पर भारी असर पड़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Mumbai News: आरे में अंडरग्राउंड कारशेड 95 पर्सेंट रेडी, जानें मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो कब दौड़ेगी?

You may also like