Mumbai News: जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के एंट्री पॉइंट पर लगने वाले टोल को खत्म करने की घोषणा कर सकते हैं. सीएम शिंदे ने आदेश दिया है कि, जो टोल सितंबर 2027 में बंद होनेवाला था उसे इसी साल अगस्त से पहले खत्म किया जाए. मुख्यमंत्री ने आदेश देते हुए कहा है कि टोल को बंद करने के लिए टोल वसूलने वाली कंपनी को कितनी रकम देनी होगी, जल्द उसकी विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाए. सीएम ऑफिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में एंट्री पॉइंट से टोल खत्म करने को लेकर सीएम पूरी तरह से सकारात्मक हैं.
दरअसल पिछले काफी समय से मुंबई के एंट्री पॉइंट पर लगने वाले टोल से लोग परेशान हैं. तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी इसे खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सके थे. लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, वो मुंबईकरों के लिए खुशी की साबित हो सकती है. मुख्यमंत्री का मानना है कि, मुंबई आर्थिक राजधानी है, वहां पर आने के लिए टोल देने की जरूरत क्यों होनी चाहिए? हर हाल में प्रवेश द्वार से टोल को खत्म किया जाना चाहिए. (Mumbai News)
चुनावी मुद्दा बनेगा टोल (Mumbai News)
गौरतलब है कि जल्द ही महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाला है, जिसकी तैयारी शुरु हो चुकी है. ऐसे में टोल का मुद्दा चुनाव में छाया रह सकता है. न सिर्फ एकनाथ शिंदे, बल्कि इनसे पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी टोल को लेकर आक्रामक हो चुके हैं. इनके अलावा उद्धव सेना, कांग्रेस, एनसीपी और शरद पवार सहित अन्य दल भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं. विपक्ष में रहते हुए BJP ने भी इस मुद्दा को उठाया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद भी वो इसे खत्म नहीं कर पाए थे. लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम एकनाथ शिंदे अपने पावर का फायदा उठाते हुए इसे खत्म कर पाने में सफल हो सकते हैं. (Mumbai News)
जानकारी हो कि जब साल 1995 में महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनी थी, तब मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में 55 फ्लाइओवरों का निर्माण किया गया था. उन फ्लाइओवरों को बनाने में 1259.38 करोड़ रुपये की लागत लगी थी. उस लागत की रमक की वसूली के लिए राज्य सरकार ने मुंबई के सभी 5 प्रेवश द्वारों पर 1 अक्टूबर 2002 से टोल लगा दिया था. बताया गया कि ये टोल वसूली 30 सितंबर 2027 तक, यानी कि 25 साल तक वसूले जाएंगे. इसके बाद पिछले साल 1 अक्टूबर को टोल की रकम बढ़ा दी गई थी, जिसपर काफी विवाद भी हुआ था. बता दें कि महामंडल ने टोल के रूप में दिसंबर 2023 तक 3,172.43 करोड़ रुपये वसूले हैं. (Mumbai News)
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: महाराष्ट्र के निजी क्षेत्र के 87% शिक्षक अयोग्य- TISS रिपोर्ट