Mumbai News: मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) ने बताया है कि आरे में अंडरग्राउंड कारशेड का 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. कारशेड का निर्माण 25 हेक्टेयर जमीन पर किया जा रहा है, जहां 42 मेट्रो ट्रेनों का आसानी से रख-रखाव किया जा सकेगा.
एमएमआरसी ने बताया है कि आरे से बीकेसी के बीच मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए कारशेड का निर्माण जरूरी है. कारशेड के निर्माण के बाद, मेट्रो ट्रेनों को रख-रखाव के लिए आरे ले जाया जा सकेगा. (Mumbai News)
ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई में एंट्री पॉइंट्स से हो सकता है टोल खत्म, सीएम एकनाश शिंदे जल्द ले सकते हैं फैसला
एमएमआरसी ने बताया है कि आरे से बीकेसी के बीच मेट्रो सेवा शुरू करने की नई डेडलाइन अप्रैल, 2024 है. हालांकि, अभी तक ट्रायल रन पूरी नहीं हुई है. इसलिए, यह संभव है कि मेट्रो सेवा अप्रैल से पहले भी शुरू हो सकती है.
मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो सेवा शुरू होने से मुंबईवासियों को काफी राहत मिलेगी. इससे लोगों को सड़क पर जाम से निजात मिलेगी और उनका समय बचेगा. (Mumbai News)
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: मनोज जरांगे की शिंदे सरकार को चेतावनी, मराठाओं को बनाया जा रहा मूर्ख, आज करेंगे मुंबई कूच