मुंबई

Mumbai News: बहन के प्रेमी को फसाने के लिए भाइयों ने रची ऐसी साजिश, जानकर दंग रह जाएंगे आप

Mumbai News

रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता

Mumbai News: मुंबई के मलाड पश्चिम स्थित मालवणी पुलिस में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जमा कर तीन भाइयों द्वारा अपनी बहन के किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया था. नवम्बर महीने में लड़की अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग गई थी, जिसके बाद तीनों भाइयों ने लड़के को फसाने के लिए लड़की का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया और मालवणी पुलिस स्टेशन में किडनैपिंग का मामला दर्ज करा दिया.

Mumbai News

इसके बाद मालवणी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी. जांच के दौरान पुलिस को जन्म प्रमाण पत्र पर शक हुआ. ऐसे में उन्होंने जब जन्म प्रमाण पत्र की जांच के लिए लड़की के स्कूल और गाँव में जाकर जांच की, तो पता चला कि जन्म प्रमाण पत्र फर्जी है.

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: सिद्ध स्टोन (पत्थर) बताकर करोड़ों ठगी करने वाले गैंग के 6 लोगों को क्राइम ब्रांच यूनिट 4 ने किया गिरफ्तार

इसके बाद मालवणी पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करना, फर्जी दस्तावेजों का दुरुपयोग आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. साथ ही तीनों भाइयों को मालवणी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सोचने वाली बात है कि बहन के प्रेमी को फसाने के लिए भाईयों ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तक बना डाला. पुलिस की सतर्कता की वजह से तीनो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच शुरु कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: Mumbai News: दहिसर से हुई मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के “स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान” की शुरुवात, आमदार प्रकाश सुर्वे ने चलाया अभियान

You may also like