रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता
Mumbai News: मुंबई के दहिसर पूर्व वैशाली नगर में आमदार प्रकाश सुर्वे ने “स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान” के तहत सड़कों पर छिड़काव और सफाई अभियान चलाया. जैसा की हम सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा “स्वच्छ महाराष्ट्र ” बनाने का संकल्प लिया गया है. उसी को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस मौके पर बीएमसी आर विभाग के सहायक आयुक्त नायनिस वेंगुलेकर के साथ बीएमसी के अधिकारी उपस्थित रहे. इस सफाई अभियान में वैशाली नगर के रास्तों पर टैंकर की मदद से पानी का छिड़काव करके सफाई की गई. इसी तरह दहिसर के सभी रास्तों की सफाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Mumbai Trans Harbour Link: समुद्र पर 20 मिनट की सवारी कर भूल जाओगे लंदन ब्रिज, देना पड़ेगा बस इतना टोल
वहीं दूसरी ओर BMC ने सड़कों को धोने और साफ करने के लिए उन्नत रोड जेट सफाई मशीनें पेश की हैं. इस डिवाइस में पानी और कीचड़ को सोखने की क्षमता है. इस डिवाइस का परीक्षण पिछले दिनों किला के फैशन स्ट्रीट इलाके में किया गया था.
बीएमसी के अनुसार ये मशीन BMC द्वारा चलाए जाने वाले गहन सफाई अभियान में काफी बड़ा योगदान देने का कार्य करेगी. इस मशीन को रखरखाव और उपयोग काफी आसान है. बता दें कि मशीन पर हाई प्रेशर वॉटर स्प्रे सिस्टम और लगातार चलने वाला ब्रश भी लगा हुआ है. तो वहीं मशीन के पीछे में एक वैक्यूम लगाया गया है, जो मिट्टी को अवशोषित करने में सक्षम है. सफाई के दौरान आसानी से इसे आगे-पीछे किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Rashmi Shukla: महाराष्ट्र की पहली महिला DGP बनीं रश्मि शुक्ला, लग चुके हैं कई आरोप