मुंबई

Mumbai News: मुंबई के बोरीवली पश्चिम में बीएमसी कार्यालय द्वारा डीप क्लीनिंग ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन

Mumbai News

रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता

Mumbai News: ये कार्यक्रम बोरीवली पश्चिम एसवीपी रोड, सोडा वाला लेन, रोशन नगर रोड, प्रेम नगर रोड, जिमखाना रोड पर किया गया.

Mumbai News

Mumbai News: इस डीप क्लीनिंग ड्राइव कार्यक्रम के दौरान फुटपाथ क्लीनिंग, फुटपाथ रिपेरिंग, कचरा हटाना, फेरीवालों को हटाया गया. इस कार्यक्रम के तहत रास्ते की धुलाई के साथ गहन सफाई अभियान भी चलाया गया. (Mumbai News)

ये भी पढ़ें: Mira-Bhayandar News: फेसबुक पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, अब तक 15 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

Mumbai News: इस डीप क्लीनिंग ड्राइव कार्यक्रम में बीएमसी के अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया. साउ ही बताया गया कि अब बीएमसी आर मध्य कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी जगहों की सफाई की जाएगी. (Mumbai News)

ये भी पढ़ें: Mumbai News: दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल हुआ मुंबई, घूमने और रहने के लिए है बेस्ट

You may also like