Mira-Bhayandar News: मीरा रोड पर राम मंदिर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने फेसबुक पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने वाले अबु शेख को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अबु शेख ने शोभायात्रा के लोगों को चुनौती देते हुए कहा था कि “ये यूपी नहीं, ये मुंबई है”. इसके बाद ही मीरा रोड पर पत्थरबाजी और आगजनी हुई थी.
मीरा रोड पर 21 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले एक शोभायात्रा निकाली गई थी. इसमें करीब 500 लोग शामिल थे. शोभायात्रा के दौरान कुछ लोगों ने नया नगर इलाके में रहने वाले मुस्लिमों के घरों पर पत्थर फेंके. इससे तनाव फैल गया और दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई. पुलिस ने आग बुझाने और लोगों को बचाने के लिए आंसू गैस और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया था. इस हिंसा में कई लोग घायल हुए और कई वाहन और दुकानें जल गईं थीं.
पुलिस ने इस मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक है अबु शेख, जिसने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करके लोगों को भड़काया था. उसने वीडियो में कहा था कि वो मुंबई के मीरा रोड का रहने वाला है और यहां के लोगों को यूपी की तरह नहीं बताया जा सकता है. उसने शोभायात्रा में शामिल लोगों को धमकाया और उन्हें चुनौती दी थी. उसके द्वारा शेयर किए वीडियो के बाद ही मीरा रोड में हिंसा भड़की थी. (Mira-Bhayandar News)
पुलिस ने अबु शेख को गिरफ्तार करके उसकी पूछताछ की है. उस पर आईपीसी और आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा है कि वो इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही चार्जशीट फाइल करेगी.
मीरा रोड में हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार ने पूरे मुंबई में शांति और सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया है. गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का भी गठन किया है. उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. (Mira-Bhayandar News)
ये भी पढ़ें: Mumbai News: दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल हुआ मुंबई, घूमने और रहने के लिए है बेस्ट