मुंबई

Maharashtra News: पौष पूर्णिमा पर रामलला को महाराष्ट्र से भेंट की गई 80 किलो की सोने की तलवार, सरयू में कराया गया तलवार का स्नान

Mumbai News
Image Source - Web

Maharashtra News: अयोध्या में आज पौष पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर महाराष्ट्र के नागपुर से रामलला के लिए एक विशेष उपहार पहुंचा है. ये उपहार है 80 किलो की सोने और पीतल की बनी एक तलवार, जिसका नाम ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ रखा गया है. इस तलवार को रामलला को भेंट करने के लिए नागपुर के व्यापारी राजेश अग्रवाल ने बनवाया था. इस तलवार की कीमत करीब 10 करोड़ बताई जा रही है.

इस तलवार को रविवार को अयोध्या पहुंचाया गया था. आज सुबह इस तलवार को सरयू नदी में स्नान कराया गया. इसके बाद इसे रामलला के दर्शन के लिए लाया गया. रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस तलवार को रामलला को भेंट कर दिया गया है. इस तलवार को भेंट करने के लिए राजेश अग्रवाल और उनके परिवार के सदस्य भी अयोध्या पहुंचे थे. इस मौके पर राजेश अग्रवाल ने कहा कि ये तलवार रामलला की रक्षा का प्रतीक है.

मिली जानकारी के अनुसार इस तलवार को बनाने में करीब एक साल का समय लगा है, जिसमें  70 किलो सोना और 10 किलो पीतल का इस्तेमाल किया गया है. इस तलवार की लंबाई 5.5 फीट और चौड़ाई 1.5 फीट है. भगवान श्री राम को भेंट की गई इस तलवार पर रामायण के कुछ दृश्य उकेरे गए हैं. साथ ही रामलला के नाम का भी नक्शा बनाया गया है.  (Maharashtra News)

ये भी पढ़ें: Maharashtra News: 30 मिनट, 33 हजार दिये और लिखा ‘सियावर रामचंद्र की जय’, बना Guinness World Record

गौरतलब है कि अयोध्या में पौष पूर्णिमा के दिन रामलला के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. रामलला के दर्शन का समय भी बढ़ा दिया गया है. रामलला के दर्शन के लिए एक एक किमी लंबी दो लाइनें लगी हुई हैं.  (Maharashtra News)

ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir News: 32 साल बाद महाराष्ट्र के कारसेवक ने पहनी चप्पल, अयोध्या में राम मंदिर बनने तक नंगे पांव रहने की खाई थी कसम

You may also like