मुंबई

Maharashtra News: 30 मिनट, 33 हजार दिये और लिखा ‘सियावर रामचंद्र की जय’, बना Guinness World Record

Maharashtra News
Image Source - Web

Maharashtra News: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की पहल पर 22 जनवरी, 2024 को 33 हजार तीन सौ पंद्रह दीप प्रज्वलित कर ‘सियावर रामचंद्र की जय’ लिखते हुए एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया.

यह रिकॉर्ड महज 30 मिनट में 33315 दिए जलाकर बनाया गया. इस भव्य दिव्य आयोजन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.

गौरतलब है कि चंद्रपुर में ये आयोजन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मौके पर किया गया था.

ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई का मुगल कालीन राम मंदिर: दुर्लभ श्वेत शालिग्राम से बनी है प्रभु राम की मूर्ति

Maharashtra News

Image Source – Web

इस आयोजन में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और भगवान राम की जयकार की. इस कार्यक्रम में विभिन्न समाज, धर्म और जाति के लोगों ने भाग लिया था. इसमें वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, बीजेपी के विधायक नानाजी शमकुले, शिवसेना के विधायक राजु देशमुख, एनसीपी के विधायक अनिल देशमुख, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक विजय वाघेटे, आरआईएस के विधायक रामशंकर शुक्ला, बीबीएम कॉलेज के कुलपति डॉ. राजेश शर्मा, अरिस्टो फार्मा के एमडी भोला बाबू, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाचनालय समिति के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर तिवारी आदि शामिल थे.

इस आयोजन के आयोजकों का कहना है कि ये भगवान राम के प्रति लोगों की आस्था और भक्ति का प्रतीक है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य राम भक्ति को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय एकता और सद्भावना को प्रचारित करना था. इस कार्यक्रम में लोगों ने राम नाम का जाप किया और राम भजनों का आनंद लिया.

ये भी पढ़ें: Maharashtra News: 2.5 लाख अन्न के दानों से तैयार की भगवान श्री राम की आकृति, सुमित अकोटकर ने बनाया इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड

You may also like