रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Mumbai Crime News: साकीनाका पुलिस ने 2 ऐसे विदेशी नागरिकों को कोकीन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है, जो मुंबई में ड्रग्स का व्यापार करने के लिए आए हुए थे. इन दोनों नागरिकों के पास से 9 करोड़ के 880 ग्राम वजन के कोकीन ड्रग्स बरामद किए गए हैं.
ये मामला तब सामने आया, जब साकीनाका पुलिस 6 जनवरी को रात 2 बजकर 45 मिनट पर पुलिस स्टेशन की हद में गस्त कर रहे थे. तभी हंसा इंडस्ट्रीज एच गेट के पास साकीविहार रोड पर एक व्यक्ति संदेह की अवस्था में दिखाई दिया. साकीनाका पुलिस पूछताछ करने गई तो व्यक्ति वहां से भागने की कोशिश करना लगा.
पुलिस ने व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया. व्यक्ति से बातचीत में उसकी भाषा समझ नहीं आ रही थी. भाषा समझने पर व्यक्ति नाइजीरियन नागरिक निकला. नाइजीरियन व्यक्ति की अंग झड़ती करने पर उसके पास से पीले रंग के 88 कैप्सूल बरामद किए गए. इन 88 कैप्सूल की जांच करने पर पता चला कि, इनके अंदर कोकीन ड्रग्स भरा हुआ है, जिसका वजन करने पर 880 ग्राम निकला. बता दें कि इन 88 कैप्सूल के 880 ग्राम वजनी कोकीन ड्रग्स की इंटरनेशनल प्राइस 9 करोड रुपए है.
साकीनाका पुलिस ने नाइजीरियन नागरिक डेनियल नायमेक (38) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एजबेड़ा, लागोस नाइजीरिया का है और भारत में महावीर विला उलवे नवी मुंबई में रह रहा था.
ये भी पढ़ें: Mumbai News: बहन के प्रेमी को फसाने के लिए भाइयों ने रची ऐसी साजिश, जानकर दंग रह जाएंगे आप
आरोपी नाइजीरियन की जांच करने पर पता चला कि उसे एक दिन पहले ही दूसरे आरोपी जोएल अलेजांद्रो वेरा रामोस (20) द्वारा कोकीन ड्रग्स दिया गया था, जो ड्रीम रेसीडेंसी होटल सकिनाका विहार साकीनाका में रुका हुआ है.
साकीनाका पुलिस ने टीम बनाकर ड्रीम रेसीडेंसी होटल पर जाल बिछाया और आरोपी जोएल अलेजांद्रो वेरा रामोस (20) को भी गिरफ्तार कर लिया, जो व्हेनेजुएला का रहने वाला है.
जांच में पता चला कि आरोपी जोएल अलेजांद्रो वेरा रामोस (20) ने व्हेनेजुएला से अपने पेट में ये 88 कैप्सूल छुपाकर लाया था। जो ड्रीम रेसीडेंसी होटल में नाइजीरियन नागरिक को डिलीवर किया गया. बताया जा रहा है कि नाइजीरियन नागरिक डेनियल नायमेक (38) पहले भी भारत आ चुका था और दूसरा आरोपी अलेजांद्रो वेरा रामोस (20) पहली बार भारत आया हुआ था.
साकीनाका पुलिस आरोपी से ये जांच कर रही है कि इन परदेसी नागरिकों के गैंग में और कितने लोग शामिल हैं. यही नहीं ये दोनों परदेसी नागरिक मुंबई में किसको कोकीन ड्रग्स सप्लाई करने वाले थे. इस बारे में पुलिस पता लगा रही है.
ये भी पढ़ें: Dawood Ibrahim: दाऊद की 15 हजार की संपत्ति 2 करोड़ में नीलाम, नहीं मिले दो संपत्ति के खरीदार