मुंबई

Mumbai News: मुंबई दर्शन करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द ही 10 ओपन डेक बसें खरीदेगा BEST

Mumbai News
Image Source - Web

Mumbai News: BEST ने मुंबईकरों और पर्यटकों के लिए 10 ओपन डेक बसें खरीदने का निर्णय लिया है. इन ओपन डेक बसों में निचला डेक वातानुकूलित होगा. बताया जा रहा है कि BEST इन बसों को लीज पर लेने की योजना बना रहा है

गौरतलब है कि BEST की पहल ने मुंबई दर्शन, विरासत भवनों को देखने के लिए ओपन डेक बसों की सुविधा प्रदान की थी. लेकिन ओपन डेक बसों की आयु सीमा समाप्त होने के कारण इन्हें खत्म कर दिया गया. नगर पालिका को चार ओपन डेक बसें दी गई हैं और इन बसों को संरक्षित करके एक रेस्तरां और लाइब्रेरी खोली जाएगी.

ये भी पढ़ें: Mahashraman Kirti Gatha: आचार्य प्रवर के जीवन का आधुनिक रूपांतरण, फेमस बिजनेसमैन तरुण पुगलिया हुए सम्मानित

अब एक बार फिर से 10 नई ओपन डेक बसें खरीदने का निर्णय लिया गया है ताकि मुंबईकरों और पर्यटकों के बीच लोकप्रिय ओपन डेक बसों में यात्रा की जा सके. खबरों की मानें तो इन बसों को लीज पर लिया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए BEST के महाप्रबंधक विजय सिंघल ने कहा कि, “इन बसों को मुंबई के प्रमुख पर्यटक स्थलों को कवर करने वाले मार्गों पर चलाया जाएगा.” (Mumbai News)

इन बसों का निर्माण करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं. योग्य निविदाकारों को अनुबंध प्रदान किया जाएगा. (Mumbai News)

ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई में ब्रिटिशकालीन प्याऊ को पुनर्जीवित करेगी बीएमसी

You may also like