रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Mumbai News: मुंबई से सटे मिरा रोड में 21 जनवरी को भव्य “राम राज रथयात्रा” का आयोजन किया जा रहा है. यह “राम राज्य रथयात्रा” मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आमदार प्रताप सरनाईक और प्रताप फाउंडेशन परिवार की तरफ से किया जा रहा है. “राम राज्य रथयात्रा” पूरे मिरा भाईंदर में भव्य रूप से किया जाएगा, जिसमें सर्व धर्म के लोगों को साथ में लेकर रथयात्रा निकाली जाएगी.
इस रथयात्रा को लेकर विक्रम प्रताप सिंह शिवसेना मिरा भाईंदर विधानसभा प्रमुख और राजू भोईर जिला अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस से यह जानकारी दी. इसके साथ ही मीरा भाईंदर की जनता से ये आव्हान किया कि वो भारी संख्या में “राम राज्य रथयात्रा” में शामिल हो. ये “राम राज्य रथयात्रा” 21 जनवरी को 11 बजे सुभाषचंद्र बोस मैदान भाईंदर पश्चिम से शुरु होकर इस्कॉन मंदिर सुरभी हॉल के सामने से होते हुए, गया लॉन में महाप्रसाद व शशीकांत शुक्ला के भक्ति गीत के साथ दोपहर ३.३० बजे समाप्त होगा. (Mumbai News)
प्रताप सिंह ने कहा कि, जिस तरह 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने पर पूरा देश जश्न मना रहा है. उसी तरह से 21 जनवरी को मीरा भाईंदर में “राम राज्य रथयात्रा” का आयोजन भी किया जा रहा है. (Mumbai News)