मुंबई

Mumbai ONTV News: लोकल ट्रेनों के लिए 1578 करोड़ रुपये का आवंटन, जानिए क्या होगा फायदा

Mumbai ONTV News
Image Source - Web

Mumbai ONTV News: चुनावी साल में सरकार ने मुंबई लोकल ट्रेनों के लिए बड़ी सौगात दी है। अंतरिम बजट में मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रॉजेक्ट (MUTP) के लिए 789 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। जानकारी हो कि MUTP के लिए केंद्र सरकार द्वारा जितनी राशि का आवंटन होता है, उतनी ही राज्य सरकार को देनी होती है। यानी मुंबई लोकल के लिए कुल 1578 करोड़ खर्च किए जाएंगे। ये पिछले बजट में आवंटित राशि की तुलना में 477 करोड़ रुपये अधिक है।

ये राशि मौजूदा परियोजनाओं को पूरा करने और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने पर खर्च की जाएगी। गौरतलब है कि MUTP-3 और 3A पर रेलवे पूरा ध्यान दे रही है। 17 स्टेशन डिवेलपमेंट के लिए टेंडर अवॉर्ड हो चुके हैं। नए पनवेल-कर्जत कॉरिडोर का 45 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा कल्याण-बदलापुर और विरार-बोरीवली लाइन विस्तार प्रॉजेक्ट के लिए ग्राउंड वर्क भी हो चुका है। विरार और दहाणु के बीच दो और लाइन बनाने का काम शेड्यूल के हिसाब से चल रहा है।

ये भी पढ़ें: Mumbai ONTV News: बीएमसी ने पेश किया 59,954 करोड़ रुपये का बजट, तटीय सड़क और जीएमएलआर परियोजनाओं को मिलेगा बड़ा फंड

बजट में मुंबई और दिल्ली के बीच 160 kmph की रफ़्तार से ट्रेनें चलाने के लिए 2,889 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित है। इसके अलावा, रेलवे ने इस बार यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने के साथ ही मौजूदा रेल ओवर ब्रिज का काम पूरा करने के लिए ठीकठाक राशि का प्रस्ताव दिया है। (Mumbai ONTV News)

पश्चिम रेलवे को सड़क सुरक्षा के लिए 1196 करोड़ रुपये का बजट में प्रस्ताव है। इसमें से प्रभादेवी, दादर और विरार-वैतरणा रोड ओवरब्रिज को दोबारा बनाया जाना है। मध्य रेलवे को सड़क सुरक्षा के लिए 756 करोड़ राशि का बजट में प्रस्ताव है। इसमें विक्रोली और दिवा रेल ओवर ब्रिज और दिवा-वसई, दिवा-पनवेल लाइन पर आरओबी का प्रस्ताव है। मुंबईकरों को उम्मीद है कि इस बजट से मुंबई लोकल ट्रेनों की स्थिति में सुधार होगा और उन्हें बेहतर यात्रा का अनुभव मिलेगा। (Mumbai ONTV News)

ये भी पढ़ें: Mumbai ONTV News: आरे में पेड़ों के प्रत्यारोपण स्थल को समतल करने पर ठेकेदार को नोटिस जारी

You may also like