मुंबई

Mumbai SRA Project: मुंबई में अब 7 साल बाद बेच सकेंगे SRA के घर, महाराष्ट्र सरकार ने बनाई नई गाइडलाइन्स

Mumbai SRA Project
Image Source - Web

Mumbai SRA Project: अगर आपके पास भी SRA का घर है, तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है, वो ये कि जहां अब तक SRA के घरों को बेचने की समय सीमा 10 साल थी, उसे अब घटाकर 7 साल करने की प्लानिंग महाराष्ट्र सरकार कर रही है. यानी कि इस योजना के लागू होने के बाद आप अपने SRA वाले घर को खरीदने के 7 साल बाद ही चाहें तो बेच सकते हैं. उसके लिए आपको 10 साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वैसे तो मंत्रिमंडल ने बहुत पहले ही इसकी मंजूरी दे दी थी, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है. जिसको लेकर अब महाराष्ट्र सरकार सीरियस नजर आ रही है.

Mumbai SRA Project:

Mumbai SRA Project

Image Source – Web

आवास मंत्री अतुल सावे ने विधायकों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसे लागू किया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने म्हाडा की 56 कॉलोनियों की सेवा शुल्क माफ करने की घोषणा भी की है. गौरतलब है कि शिवसेना उद्धव गुट के विधायक सुनील प्रभु ने ये मामला विधानसभा में उठाया था, जिसे राम कदम, योगेश सागर  और वर्षा गायकवाड सहित अन्य सदस्यों ने सरकार से इस मामले में सवाल पूछे थे. हालांकि वर्षा गायकवाड ने SRA में मिले घरों को बेचने की अनुमति देने की समय सीमा 7 साल के बजाय 5 साल करने की मांग की है, जिसपर महाराष्ट्र सरकार ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मांग पर कानूनी सलाह लेकर कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Thane: महाराष्ट्र ब्यूरोक्रेट के बेटे ने 26 वर्षीय प्रेमिका से की मारपीट, मामला हुआ दर्ज

50, 000 मुंबई करों का जुर्माना होगा माफ

Mumbai SRA Project

Image Source – Web

SRA के अलावा म्हाडा की कॉलोनियों के लिए भी महाराष्ट्र सरकार की ओर से एक अहम निर्णय लिया गया है, कि म्हाडा की 56 कॉलोनियों की सेवा शुल्क माफ की जाएगी. इस बारे में आवास मंत्री अतुल सावे ने जानकारी देते हुए कहा कि, “इस निर्णय से म्हाडा की कॉलोनियों में रहने वाले करीब 50 हजार मुंबईकरों को जुर्माने से छुटकारा मिल जाएगा.” बता दें कि इस घोषणा के कारण म्हाडा की बस्तियों का 334 करोड़ रुपये का जुर्माना माफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Mumbai News: रेलवे स्टेशन पर डांस करने वाली लड़की पर मुंबई RPF ने की कार्रवाई, दी ऐसी सजा कि दोबारा नहीं करेगी ऐसा काम

 

 

You may also like