महाराष्ट्र

नवी मुंबई में चोरी का अनोखा मामला: पुलिस का जांच किट चुराकर सबूत मिटाए!

नवी मुंबई
Image Source - Web

नवी मुंबई में एक 22 साल के युवक ने पुलिस का जांच किट ही चुरा लिया! और इतना ही नहीं, उसने उसमें मौजूद अपराधों से जुड़े सारे सबूत भी मिटा दिए। इस कारनामे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरी कहानी?
17 मई को इस युवक को एक नाबालिग के साथ सड़क पर लड़ाई करने के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान वो मौका देखकर “यथार्थ किट” (जिसमें अपराध की जांच से जुड़े सबूत होते हैं) लेकर फरार हो गया और बाद में उसमें से सारा डेटा डिलीट कर दिया।

पुलिस के लिए बड़ा झटका
इस घटना से पुलिस को बड़ा नुकसान हुआ है। कई अपराधों से जुड़े सबूत इस किट में थे, जो अब हमेशा के लिए खो गए हैं। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी पहले भी कई घरों में चोरी कर चुका है।

एक और ठगी का मामला
इसी बीच, नवी मुंबई में ही एक और ठगी का मामला सामने आया है। तीन लोगों ने एक 82 साल के बुजुर्ग एनआरआई को देशद्रोह, ड्रग्स और पुलवामा हमले में शामिल होने के झूठे आरोप लगाकर 32 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: मेहुल चोकसी का नया बहाना: “भारत लौटने में लगी है अड़चन”

You may also like