Rahul Gandhi अपने बेबाक बयानों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। खासकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए उनके टीका-टिप्पणी को लेकर चर्चाओं का बाजार हमेशा गर्म रहता है। अब अपने जिस बयान को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खबरों में हैं, वो है बीजेपी का पार्टी चिन्ह कमल। आइए जानते हैं कि राहुल गांधी के उस बयान के बारे में डिटेल में।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में होने वाले बजट चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान महाभारत का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, “हजारों सालों पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यू में मारा था। चक्रव्यु के अंदर डर होता है, हिंसा होती है और 6 लोगों ने मिलकर अभिमन्यु को चक्रव्यु में फंसाकर मारा था।”
अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि, “चक्रव्यु के बारे में मैनें रिसर्च की तो पता चला कि उसका एक और नाम होता है पद्म व्यूह। ये लोटस के शक्ल में होता है। अब 21 वीं सदी में एक नया चक्रव्यू तैयार हुआ है, वो भी लोटस की चिन्ह में है और उसका चिन्ह पीएम अपनी छाती में लगाकर चलते हैं। जो अभिन्यु के साथ चक्रव्यु में हुए, वही माता-बहनों के साथ, किसानों के साथ हो रहा है।”
इतना ही नहीं, अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, “कर्ण, द्रोणाचार्य, कृतवर्मा, कृपाचार्य, शकुनी और अश्वत्थामा ने घेरकर मारा था। आज भी चक्रव्यु में 6 लोग हैं। सेंटर में 6 लोग कंट्रोल करते हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अंबानी और अडाणी।”
इसके अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ये भी कहा कि, “आपने अपना छोटा बिजनेस कोरोना के समय में खत्म किया, जिसकी वजह से बेरोजगारी है। यहां वित्त मंत्री बैठे हैं। युवाओं के लिए अब आपने क्या किया? आपने इंटर्नशिप को लेकर बात की, लेकिन शायद ये एक मजाक है। आपने कहा कि ये भारत की 500 कंपनियों में है। पहले आपने पैर तोड़ दिए, अब आप बैंडेज लगाने की कोशिश कर रहे हैं।”
इसके साथ-साथ पेपर लीक मामले पर भी बात करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, “आज के समय में युवाओं के लिए पेपर लीक मामला बड़ा मुद्दा है। जहां भी जाओं वहां बेरोजगारी है। एक तरफ पेपर लीक चक्रव्यूह और दूसरी तरफ बेरोजगारी चक्रव्यूह। 10 साल में 70 बार पेपर लीक के मामले उजागर हुए। पहली बार सेना के जवानों को आपने अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसाया। अग्निवीरों के पेंशन के लिए इस बजट में एक रुपया भी नहीं है।”
वित्त मंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर
लोकसभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कुल 46 मिनट तक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने पूरे 4 बार अंबानी और अडाणी का नाम लिया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी को 4 बार टोका। इतना ही नहीं, अपने भाषण के दौरान जब राहुल गांधी ने हलवा सेरेमनी का पोस्टर लहराया तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना सिर पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें: युवा शक्ति से महाशक्ति तक: क्या वाकई भारत बन रहा है दुनिया का अगला मैन्युफैक्चरिंग हब? जानिए विशेषज्ञों की राय