Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding: अभिनेता जैकी भगनानी और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह शादी (Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding) के बंधन में बंध चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज गोवा में दोनों का आनंद काराज समारोह हुआ, जिसमें करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने शिरकत की। सूत्रों का कहना है कि सुबह रकुल का ‘चूड़ा’ समारोह हुआ था, जिसके बाद दोपहर बाद साढ़े तीन बजे दोनों ने आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में फेरे लिए। ये शादी समारोह दो संस्कृतियों को मिलाकर होगा, एक आनंद काराज और दूसरा सिंधी रीति-रिवाजों से।
View this post on Instagram
बता दें कि रकुल और जैकी पिछले काफी समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा ही निजी रखा। हाल ही में दोनों को कई जगह स्पॉट किया गया था, जिससे शादी की अफवाहें तेज हो गई थीं।

Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding (Photo Credits: Instagram)
अभी तक कपल की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे इस खबर की पुष्टि हो रही है। हम दोनों को शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं!