मनोरंजन

Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding: शादी के बंधन में बंधे जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह!

Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding
Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding (Photo Credits: Instagram)

Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding: अभिनेता जैकी भगनानी और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह शादी (Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding) के बंधन में बंध चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज गोवा में दोनों का आनंद काराज समारोह हुआ, जिसमें करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने शिरकत की। सूत्रों का कहना है कि सुबह रकुल का ‘चूड़ा’ समारोह हुआ था, जिसके बाद दोपहर बाद साढ़े तीन बजे दोनों ने आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में फेरे लिए। ये शादी समारोह दो संस्कृतियों को मिलाकर होगा, एक आनंद काराज और दूसरा सिंधी रीति-रिवाजों से।

बता दें कि रकुल और जैकी पिछले काफी समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा ही निजी रखा। हाल ही में दोनों को कई जगह स्पॉट किया गया था, जिससे शादी की अफवाहें तेज हो गई थीं।

Rakul Preet-Jackkky Bhagnani Wedding

Rakul Preet-Jackky Bhagnani Wedding (Photo Credits: Instagram)

अभी तक कपल की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे इस खबर की पुष्टि हो रही है। हम दोनों को शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं!

ये भी पढ़ें: Shaitaan Trailer Update: कल होगा शैतान का ट्रेलर रिलीज, Ajay Devgn और R Madhavan के बीच होगी गुड वर्सेस ईवल की जंग!

You may also like