देश-विदेश

अपने अश्लील बयान पर घिरने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी

रणवीर अल्लाहबादिया
Image Source - Web

सोशल मीडिया पर अपने अश्लील बयान की बयान की वजह से बुरी तरह से ट्रोल होने के बाद अब रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांग ली है। जी हां अपने सोशल मीडिया हेंडल पोस्ट के जरिये रणबीर ने लोगों से अपने बयान के लिए माफी मांगी है।

आप खुद ही देखिए कि वीडियो में माफी मांगते हुए रणवीर क्या कुछ कह रहे हैं –

बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent में रणवीर अल्लाहबादिया बतौर जज उपस्थित हुए थे। इसी दौरान एक कंटेस्टेंट से उन्होंने ये पूछ लिया कि, “Would you rather watch your parents have sex for the rest of your life or would you join in once and stop it forever?”

रणवीर अआल्लाहबादिया का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पब्लिश हुआ, देखते ही देखते वायरल हो गया और भर-भर के लोग उनके इस सवाल के लिए उनकी आलोचना करने लगे। एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक हर जगह रणबीर रोस्ट होने लगे। किसी ने उन्हें विकृत मानसिकता का क्रिएटर कहा, तो किसी ने कुछ। यहां तक कि राजनीतिक पार्टियों के कई दिग्गज नेताओं ने भी रणबीर के बयान की आलोचना की। ऐसे में बिना वक्त गंवाएं रणबीर ने माफी मांगने में ही अपनी भलाई समझी और इस वीडियो के जरिये माफी मांग ली।

वैसे रणवीर अल्लाहबादिया की इस रवैये पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें: 15 AAP विधायकों ने दिल्ली चुनाव में मांगा था शिवसेना का सिंबल, एकनाथ शिंदे ने किया दावा

You may also like