मुंबई

अंधेरी, कुर्ला और चेंबूर सहित मुंबई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मुंबई
Image Source - Web

देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बन रही है, और महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई भी इससे अछूती नहीं रही। शहर में लगातार भारी बारिश ने आम लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है। घरों और ऑफिसों में पानी भर गया है, सड़कें तालाब जैसी नजर आ रही हैं, और रेलवे ट्रैक भी जलमग्न हो चुके हैं।

विशेषकर अंधेरी, कुर्ला और चेंबूर में शुक्रवार रात करीब चार घंटे तक रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई, जिससे हालात और गंभीर हो गए। सांताक्रूज में भी पिछले 24 घंटों में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग की कोलाबा और सांताक्रूज वेधशालाओं की रिपोर्ट के अनुसार सांताक्रूज में 11.5 मिलीमीटर और कोलाबा में 45.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मानसून की कुल बारिश
मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि मानसून की शुरुआत से अब तक सांताक्रूज में कुल 1435.7 मिलीमीटर और कोलाबा में 1119.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आगामी 16 और 17 अगस्त के लिए मुंबई और ठाणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, रायगढ़ जिले में दो दिन के लिए रेड अलर्ट है, जहां बहुत भारी बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान की आशंका भी जताई गई है। दक्षिण कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, उत्तर कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाटी क्षेत्रों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

मुंबई प्रादेशिक मौसम विभाग की चीफ शुभांगी भूटे ने बताया कि बंगाल में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पश्चिम बंगाल से पूर्वी-मध्य अरब सागर तक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जिसका असर पूरे कोंकण क्षेत्र में महसूस किया जा रहा है। रत्नागिरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे मूसलाधार बारिश की संभावना है, जबकि अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मुंबईवासी सावधान रहें, क्योंकि मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक अगले दो दिन शहर और आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: कोलकाता में अचानक रद्द हुआ ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च, विवेक अग्निहोत्री बोले – “ये लोकतंत्र पर हमला”

You may also like