Saif Ali Khan: क्या आपको पता है, कि रणबीर कपूर स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में हुई है? नहीं, तो हम आपको बता देते हैं, कि संदीप वांगा ने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए पटौदी खानदान के इस आलीशान महल को चुना था, जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. अब एक बार फिर से नवाब खानदान का पैलेस चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसकी वजह है इसके गुंबद पर लगा तीन रंग का एक झंडा, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यकीनन ये झंडा भारत का तो नहीं है, तो फिर किस देश का है, या फिर किस चीज को इंकित करता है, जिसे पटौदी खानदान ने बड़े ही शान से अपने महल पर फहरा रखा है? आइए जानते हैं विस्तार से.
करीना के पोस्ट में दिखा ये झंडा

Image Source – Instagram
दरअसल हाल ही में करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दोनों बच्चों के साथ पटौदी पैलेस वेकेशन इंजॉय करने पहुंची थीं, जहां से उन्होंने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की. एक्ट्रेस के उन्हीं पोस्ट में उनके पटौदी पैलेस पर लगे झंडे की तस्वीर भी शेयर हो गई और देखते ही देखते वायरल हो गई. जब इस झंडे के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए छानबीन की गई, तो पता चला कि, पटौदी पैलेस पर लहरा रहा ये झंडा किसी अन्य देश का नहीं है, बल्कि उनके खुद का है.
इस बात को इंकित करता है तीन रंग का ये झंडा
अब ये बात तो हर कोई जानता है कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का ये पटौदी पैलेस कभी एक रियासत हुआ करता था, जिसकी स्थापना ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के दौरान साल 1804 के दौरान हुई थी. इसके पहले शासक छोटे नवाब सैफ अली खान के पूर्वज फैज तलब खान थे. बता दें कि वो अफगानिस्तान से भारत आए थे. और जिस झंडे को लेकर खबरों के गलियारों में बज़ क्रिएट हो रखा है, वो झंडा पटौदी स्टेट का है. यही वजह है कि आज भी ये झंडा पटौदी पैलेस की शान को इंकित करता हुआ लहरा रहा है.
करीन ने पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात
View this post on Instagram
एक्ट्रेस करीना कपूर फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने के लिए अपने पटौदी पैलेस गई हुई थीं, जहां से यादगार तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बेबो ने लिखा है, ‘मक्के की रोटी, सरसों दा साग, अपने बिल्कुल घर के बाग से. यहां कुछ मेरी पसंदीदा चीजें हैं.’ इन्हीं तस्वीरें के साथ उन्होंने पटौदी पैलेस पर लहरा रहा वो झंडा भी शेर किया.
कई फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग
बता दें कि सैफ अली खान के इस पटौदी पैलेस में न सिर्फ ‘एनिमल’, बल्कि बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हो रखी है, जिनमें ‘मंगल पांडे’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘वीर जारा’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के नाम शामिल हैं.