Sanjay Singh: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट देने वाले IPS अधिकारी संजय सिंह ने अपनी नौकरी से रिटायरमेंट ले लिया है। वो भी अपनी सर्विस खत्म होने के एक साल पहले! आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह?
बता दें कि संजय सिंह ओडिशा कैडर के 1996 बैच के IPS अधिकारी हैं और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में डिप्टी डायरेक्टर जनरल (DDG) के पद पर तैनात थे। आर्यन खान को क्लीन चिट देने वाली SIT टीम की अगुवाई भी संजय सिंह ने ही की थी। इस केस में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की कार्यशैली काफी विवादों में रही थी।
मुंबई में वो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल का पद संभाल चुके हैं। इससे पहले वो सीबीआई में भी तैनात रहे। सीबीआई में रहते उन्होंने कई बड़े मामलों जैसे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला भ्रष्टाचार केस, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, मेडिकल काउंसिल में अनियमितताएं और सीआरपीएफ भर्ती घोटाला की जांच की।
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने मीडिया को बताया कि उन्होंने खुद ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) का आवेदन दिया था। उनका कहना है कि वो काफी समय से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे थे और उन्हें लगा कि यही सही समय है। उनके पास अभी एक साल की सर्विस बाकी थी।
ऐसा लगता है कि शायद संजय सिंह आर्यन खान केस से जुड़े विवादों से दूर होना चाहते थे। या फिर कोई दूसरी वजह हो सकती है.. ये तो सिर्फ़ वो ही जानते होंगे! खैर, उन्होंने ओडिशा पुलिस और CBI में भी अहम पदों पर काम किया है।
मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा था कि आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच में बहुत सी खामियां थीं। सबूतों के अभाव में टीम ने आर्यन और पांच अन्य लोगों को आरोपमुक्त किया था। जांच के दौरान किसी का मेडिकल टेस्ट भी नहीं कराया गया था।