महाराष्ट्र

विधानसभा चुनाव से पहले शिंदे सरकार का तोहफा, अब राज्यवासियों को दिया जाएगा 5 लाख का बीमा कवर

शिंदे सरकार
Image Source - Web

विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने राज्य भर के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। अब हर किसी के लिए राज्य की नई स्वास्थ्य बीमा योजना महात्मा फुले जन आरोग्य अभियान लागू करने का फैसला लिया है। अब इस योजना के वार्षिक प्रीमियम को सरकार ने 60% बढ़ा दिया है, जो कि 3,000 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गया है। बता दें कि ये योजना 1 जुलाई से लागू हो जाएगी।

यानी कि इस नई योजना के तहत राज्य वासियों को अब डेढ़ लाख की जगह 5 लाख का बीमा कवर मिलेगा। इस योजना को साल 2012 में लॉन्च किया गया था, जिसके अब ये इसमें सबसे बड़ा बदलाव है।

कुछ समय पहले ही इस योजना के लिए राज्य सरकार ने निविदा प्रक्रिया का निपटान किया है। इसके लिए यूनइटेड इंडिया एश्योरेंस को चुना गया है, जो कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी है।

बता दें कि पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए एक लाख तक सालाना आय का प्रमाण पत्र और राशन कार्ड देना होता था, लेकिन अब ये सब नहीं होगा, बल्कि अब इसे सभी नागरिकों के लिए समान रूप से लागू कर दिया गया है। अब इनकम की कोई सीमा नहीं रखी गई है। पहले इस योजना के तहत 1000 हॉस्पीटल इम्पैनल थे, लेकिन अब उसे भी बढ़ाकर 1900 कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले साल की उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस राशि को 5 लाख करने का ऐलान किया था, लेकि किसी वजह से ये लागू नहीं हो सका था। लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव आयोग से इसे लागू करने का परमिशन मांगा था। अब जबकि आदर्श आचार संहिता खत्म हो चुका है तो सरकार की ओर से इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Assembly Elections 2024: भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र तो धर्मेंद्र प्रधान को हरियाणा का जिम्मा, BJP ने इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए प्रभारी

 

You may also like