मनोरंजन

Sridevi पुण्यतिथि: Khushi kapoor ने बचपन की प्यारी तस्वीर के साथ दी श्रद्धांजलि

Sridevi पुण्यतिथि
Khushi Kapoor's Post (Photo Credits: Instagram)

Sridevi पुण्यतिथि: आज दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की पुण्यतिथि (Sridevi पुण्यतिथि) है। उनकी बेटी खुशी कपूर ने अपनी माँ को सोशल मीडिया पर एक प्यारी बचपन की तस्वीर के साथ श्रद्धांजलि दी है। इस तस्वीर में खुशी अपनी माँ की गोद में बैठी हैं और श्रीदेवी अपने खूबसूरत मुस्कान से तस्वीर को रोशन कर रही हैं।खुशी ने इस तस्वीर के साथ बस एक सफेद दिल का इमोजी शेयर किया है, लेकिन यह छोटी सी पोस्ट उनके और उनकी माँ के बीच के खास बंधन को बयां करती है।

Sridevi पुण्यतिथि

Sridevi With her Family (Photo Credits: Web)

गौरतलब है कि श्रीदेवी का 2018 में दुबई में निधन हो गया था। तब से हर साल उनकी बेटियां, जाह्नवी और खुशी उन्हें सोशल मीडिया पर याद करती हैं और उनके साथ बिताए पलों को शेयर करती हैं।

खुशी के इस पोस्ट पर उनके फैंस और फॉलोअर्स ने भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी है। कई लोगों ने लिखा है कि श्रीदेवी को भले ही गए हुए कई साल हो चुके हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।

ये भी पढ़ें: Sanjay Leela Bhansali Birthday: अदिति राव हैदरी ने इंस्टा पर साझा किया दिल छू लेने वाला जन्मदिन पोस्ट

बता दें कि श्रीदेवी को भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्हें 2018 में फिल्म ‘मॉम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

You may also like