देश-विदेशमुंबई

Success Story: ब्राजीलियन फल उगाकर Maharashtra के किसान ने कमाए 4 लाख रुपये, जानें कैसे मिली प्रेरणा

Maharashtra

देश के सबसे सुखी और समृद्ध राज्यों में शुमार महाराष्ट्र (Maharashtra) में वैसे तो किसी चीज की कोई कमी नहीं है, लेकिन जब बात आती है राज्य के किसानों की तो मामला थोड़ा गंभीर हो जाता है, क्योंकि देशभर में सबसे ज्यादा किसानों के सुसाइड का मामला यहीं से आता है. आए दिन कभी सूखा तो कभी बाढ से परेशान किसानों की अच्छी खासी फसल जब बर्बाद हो जाती है, तो उनके लिए जिंदगी का हर पल मुश्किलों भरा हो जाता है. कई बार हालात इतने बेकाबू हो जाते हैं कि वो खुद को मौत के हवाले करने में ही अपनी भलाई समझते हैं. लेकिन आज के सोशल मीडिया युग में लोगों को पैसा कमाने के एक से बढ़कर एक आडियाज मिलते हैं. और जो उसे अपनी जिंदगी में सही तरीके से अमल कर लेते हैं, उन्हें उसका काफी ज्यादा फायदा मिल भी जाता है. उन्हीं में से एक हैं महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे के इंद्रापुर तालुका के रहने वाले किसान पांडुरंग बरल.

कहां से मिला आइडिया?

Success Story: ब्राजीलियन फल उगाकर Maharashtra के किसान ने कमाए 4 लाख रुपये, जानें कैसे मिली प्रेरणा

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पांडुरंग बरल नाम के किसान पहले जामुन, सीताफल, अनार, पपीता, अमरूद और सब्जियों की खेती किया करते थे. हालांकि उन्हें इन सबसे कुछ खास मुनाफा नहीं होता था. वो इन चीजों की खेती करने में मेहनत और पैसा तो खूब लगाते थे, लेकिन मनमुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता था, जिससे वो परेशान रहा करते और दूसरे ऑप्शन की तलाश में जुटे रहते थे. इसी बीच यूट्यूब वीडियोज देखने के दौरान उन्हें पैशन फ्रूट के बारे में जानकारी मिली. दरअसल राजस्थान के एक किसान की सक्सेस स्टोरी के बारे में उन्होंने देखा, जो पेशन फ्रूट की खेती करते हैं और अच्छी-खासी कमाई करते हैं. उन्हीं को प्रेरणा बनाकर महाराष्ट्र (Maharashtra) के किसान पांडुरंग ने भी इस ब्राजीलियन फल की खेती करने का प्लान बनाया और पूरी शिद्दत से उसे अंजाम देने में जुट गए.

घर पर ही बीच की सहायता से तैयार किए पौधे

Maharashtra

अब पांडुरंग ने पैशन फ्रूट के बारे में और जानकारी जुटाने की शुरुआत कर दी. दवाओं और उर्वरकों के कम उपयोग की जरूरत को ध्यान में रखते हुए घर पर ही उन्होंने बीच की मदद से पौधे तैयार कर लिए और एक एकड़ जमीन में इस ब्राजीलियन फल के पौधे लगा दिए. करीब 4 महीने बीतने पर उन पौधों में हरे रंग के फल नजर आने लगे. अब ये फल बाजारों में बेचने के लिए तैयार हो गए हैं. ऐसे में अब इन्हें तोड़कर मुंबई और पुणे के बाजारों में बेचे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Winter Season: सर्दी के मौसम में रहना है Healthy, तो इन फलों और सब्जियों का जरूर करें सेवन

अब तक 4 लाख रुपये तक की कर चुके हैं कमाई

Maharashtra

 

पुणे और मुंबई के बाजारों में पैशन फ्रूट के कीमतों की बात करें तो इसे 130 से 150 रुपये प्रति किलो के भाव से बेचा रहा है. जहां तक महाराष्ट्र (Maharashtra) के किसान पांडुरंग बरल के कमाई की बात है, तो वो अब तक पैशन फ्रूट से करीब 4 लाख रुपये का मुनाफा कमा चुके हैं. वहीं अगर इस फल के खासियत की बात करें तो इसका सेवन उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियो में काफी फायदेमंद माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Alcohal: फ्रिज में रखने पर भी क्यों नहीं जमती शराब? जानें क्या है इसके पीछे का साइंस

 

You may also like