बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तमन्नाह भाटिया बड़े झमेले में फंस गई हैं। खबर है कि उन्होंने एक ऐसे ऐप का प्रचार किया था जिस पर IPL मैचों का अवैध सट्टा लगता था। अब महाराष्ट्र पुलिस इस मामले में उनसे पूछताछ करेगी।
IPL बहुत ही फेमस क्रिकेट लीग है। लेकिन कुछ लोग इस लीग के नाम पर गलत काम भी करते हैं। कई ऐप्स पर IPL मैचों का गैरकानूनी सट्टा चलता है, जिससे लोग खूब पैसा कमाने की कोशिश करते हैं।
पुलिस को लगता है कि जिस ऐप को तमन्नाह भाटिया ने प्रमोट किया था, वो भी इसी तरह के सट्टेबाजी के धंधे में शामिल था। इसलिए पुलिस ने 29 अप्रैल को तमन्नाह को पूछताछ के लिए बुलाया है। देखें आगे क्या होता है!
ऐसे मामलों में फंसने से सेलेब्रिटीज की इमेज खराब होती है। हो सकता है कि तमन्नाह को आगे चलकर फिल्मों में काम मिलने में दिक्कत हो। कई बार तो पुलिस बड़ी कार्रवाई भी कर देती है।
इससे पहले भी इसी मामले में पुलिस सिंगर बादशाह से पूछताछ कर चुकी है। साथ ही, संजय दत्त और जैकलीन फर्नांडिस के मैनेजर से भी सवाल-जवाब हो चुके हैं।