भले ही आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये सच है कि बॉलीवुड के नए नवेले सितारे वीर पहाड़िया खुद को ट्रोल किए जाने से काफी खुश हैं। यहां तक कि हैंडसम ने तो ट्रोलर्स से ये तक रिक्वेस्ट कर दिया है, वे उन्हें ट्रोल करे। है ना हैरानी की बात? अब आप सोच रहे होंगे कि, भई ऐसे कैसे? कैसे किसी को ट्रोलिंग पसंद हो सकता है। जहां एक तरफ सेलेब्स ट्रोलिंग से डिप्रेशन तक में चले जाते हैं, वहां वीर पहाड़िया ट्रोलिंग से खुश कैसे हो सकते हैं, तो बता दूं कि इसके पीछे भी वो अपना फायदा देखते हैं।

Image Source – Instagram
जी हां, वीर पहाड़िया उन शख्सियतों में से एक हैं, जो बुराई में भी अच्छाई ढूंढ निकालते हैं। दरअसल एक्टर का मानना है कि ट्रोलिंग से वो और ज्यादा हाइलाइट होते हैं और ज्यादा सा ज्यादा लोगों तक अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो पाते हैं। मतलब ट्रोलिंग की वजह से वो और ज्यादा फेमस होते हैं।

Image Source – Instagram
अब ये तो आप जानते ही होंगे कि हाल ही में वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हुई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। खासर एक्टर के हुक स्टेप को लोगों ने काफी पसंद किया है। हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं, जो उनके इस डांस के लिए उन्हें बुरे तरीके से ट्रोल भी कर रहे हैं। किसी ने कमेंट करते हुए लिखा है, “High class chapri” किसी ने लिखा है, “Sasti Badass Ravikumar😂😂” तो वहीं किसी ने लिखा है, “Bro pls don’t dance”
View this post on Instagram
वैसे भले ही लोग कुछ भी कहे, वीर पहाड़िया ने तो अपने हेटर्स को भी प्यार से एक्सेप्ट करने का काम किया है। एक्टर का कहना है कि, “मैं ट्रोलिंग को काफी एंजॉय कर रहा हूं। जिस एक्टर पर मीम्स बनता है वो तो और ज्यादा पॉपुलर हो जाता है। मुझे ट्रोलिंग अच्छी लगती है।” वीर पहाड़िया का मानना है कि ट्रोलिंग से एक्टर के काम को और ज्यादा फेम मिलता है और करियर के लिए फायदेमंद होता है। “ट्रोलिंग की वजह से मै और ज्यादा इंगेज हो गया हूं। पहले से ज्यादा काम मिलने लगा है।”

Image Source – Web
बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 100 करोड़ रुपये के आकड़े को पार करने वाली इस साल की पहली फिल्म बन गई है। इस फिल्म में निम्रत कौर और सारा अली खान भी है। 24 जनवरी 2025 को थियेटरों में रिलीज हुई इस फिल्म को अभिषेक कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है।
ये भी पढे़ं: रणवीर अल्लाहबादिया का है विवादों से पुराना नाता, जानें उनके बड़े कंट्रोवर्सीज के बारे में