ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध नगर के ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर सिटी 1 की 6 एवेन्यू सोसायटी के एक फ्लैट में एसी ब्लास्ट करने के बाद भीषण आग लग गई, जिसकी वजह से घर का सारा सामान जलकर खाख हो गया। मोनू कुमार नाम के शख्स ने एक्स पर आग वीडियो शेयर किया है। आप भी देखें वो वीडियो –
ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर सिटी एक की 6 एवेन्यू सोसायटी में एसी ब्लास्ट के बाद फ्लैट में आग लग गई,जिससे पूरी सोसायटी में अफरातफरी का माहौल बन गया। आग इतनी भयानक लगी की घर का सामान जलकर खाक हो गया। देखें वीडियो।#heatwavealert #noida#heatwave pic.twitter.com/5MRguRb8m8
— मोनू कुमार (@monu_kumar22) June 13, 2024
किस वजह से होता है एसी में ब्लास्ट?
कई बाट आपने देखा होगा कि वॉल्टेज फ्लक्चुएट होता है। ऐसे में एसी के कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से वो जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है और इसी से आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। तई बार धूप में एसी का कंप्रेसर रखा रहता है, तो उसकी वजह से भी वो जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है और आग लगने की संभावना बढ़ जाती है।
एसी के कंडेसर और उसके बाहर हवा निकलने वाले जगह पर अगर कोई अवरोधक रहेगा तो एसी की गर्मी बाहर नहीं निकल पाएगी और उसमें आग लगने की संभावा बढ़ जाएगी। तो अगर आपके घर में भी एसी है, तो इन बातों का ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।
इन बतों का रखें ध्यान
एसी और कुलर की समय-समय पर सर्विसिंग करवाते रहें।
एसी लगातार ज्यादा देर तक न चलाएं। बीच-बीच में कुछ देर के लिए उसे बंद करते रहें।
ये भी पढ़ें: कुवैत में जिंदा जले भारतियों की पहचान हुई मुश्किल, अब DNA टेस्टिंग से होगी पहचान