लाइफ स्टाइल

चेहरे के इन हिस्सों पर Pimples आने का क्या है मतलब? जानें किन वजहों से कहां होते हैं मुंहासे

Pimples
Image Source - Web

इंसानों में पिंपल्स (Pimples) की समस्या काफी आम है। हर दूसरा व्यक्ति इस परेशानी का हल ढूंढता दिख जाता है। हालांकि इससे कोई स्वास्थ समस्या तो नहीं होती, लेकिन आपकी खूबसूरती में दाग का काम जरूर करता है। कई बार इसके दाग मिटते नहीं और आजीवन साथ निभाते रहते हैं। खैर मैं यहां दाग-धब्बों की बात नहीं कर रही, बल्कि आपको ये बताना चाहती हूं कि पिंपल्स की ये समस्या आपके हेल्थ से जुड़ी कुछ समस्याओं की ओर भी इशारा करती है। तो आइए जानते हैं, चेहरे के किस भाग पर होने वाले पिंपल आपके किस हेल्थ इश्यू की ओर इशारा करते हैं।

दोनों भौहों के बीच में पिंपल्स
अगर आपके दोनों भौहों के बीच में आए दिन पिंपल्स (Pimples) आते रहते हैं, तो आपको संझ लेना चाहिए कि आपका पाचन तंत्र मजबूत नहीं है। इसके लिए आपने खान पान में सुधार करने की आवश्यकता होगी।

फोरहेड पर आनेवाले पिंपल्स
अगर आपके फोरहेड यानी कि माथे पर बार-बार पिंपल्स (Pimples) आते हैं, तो इसका मतलब है कि आप प्रॉपर तरीके से नींद नहीं ले पा रहे हैं। तो अब अगर आप माथे के पिंपल्स से परेशान हैं, तो बाहरी दवा करने से ज्यादा अपनी नींद पर ध्यान दें। आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।

गाल पर आनेवाले पिंपल्स
अगर आपके गाल पिंपल्स (Pimples) की वजह से लाल होते रहते हैं, तो इसका मतलब है कि आप जो पिल्लो कवर यूज कर रहे हैं वो गंदे हैं। संभव है कि आपका गंदा मोबाइल फोन भी आपके पिंप्लस की वजह बन रहा हो और यकीनन आपका तौलिया भी आपके चेहरे को पोंछने के साथ-साथ पिंपल्स दे रहा हो। मतलब साफ है कि किसी भी तरह की गंदगी से आपको अपने चेहरे को बचाकर रखने की आवश्यकता है।

टी-जोन एरिया में आने वाले पिंपल्स
अगर आपके माथे, नाक और चिन एरिया में आए दिन पिंपल्स (Pimples) की समस्या बनी रहती है तो इसका मतलब है कि आप बहुत ज्यादा मीठे का सेवन करते हैं। या फिर ज्यादा फैट का सेवन करते हैं। इसके अलावा ये भी संभव हो सकता है कि आप टेंशन ज्यादा लेते हों।

ठोड़ी एरिया में पिंपल्स
ठोड़ी एरिया में पिंपल्स (Pimples) आने का मतलब पीरियड के दौरान हार्मोनल बदलाव हो सकता है। इसके अलावा अगर आप कब्ज की समस्या से पीड़ित रहते हैं, तो भी आपके ठोड़ी एरिया में पिंपल्स आते रहेंगे।

ये भी पढ़ें: Power of Sleep: फायदे अनगिनत, रिसर्च में चौंकाने वाले खुलासे

 

You may also like