महाराष्ट्र

भांजी ने की लव मैरिज तो गुस्साए मामा ने रिसेप्शन में मेहमानों के खाने में मिला दिया जहर

खाने में मिला दिया जहर
Image Source - Web

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक ऐसी हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल कोल्हापुर जिला के पन्हाला तहसील के उट्रे गांव में एक मामा ने भांजी के रिसेप्शन में मेहमानों को दिए जाने वाले खाने में सिर्फ इसलिए जहर मिला दिया, क्योंकि उसकी भांजी ने उसके खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। हालांकि यहां अच्छी बात ये रही कि कोई खाना खाता इससे पहले खाना में जहर मिलाने की बात सबके सामने आ गई और लोग बच गए।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार उत्रे गांव के निवासी महेश पाटिल ने ही अपनी भांजी का पालन-पोषण किया था और उसी गांव के एक लड़के से उसकी भांजी का अफेयर चल रहा था। और उस लड़की ने मामा महेश पाटिल के खिलाफ जाकर लड़के के साथ भाग गई और उससे शादी कर ली। हालांकि बाद में उसके बाकी घरवालों ने उसकी शादी को एक्सेप्ट कर लिया और खुशी खुशी रिसेप्शन की पार्टी भी रखी, लेकिन मामा महेश पाटिल की नाराजगी और बढ़ती ही गई।

ऐसे में जब रिसेप्शन पार्टी चल रही थी और मेहमानों का खाना पूरी तरह से तैयार था तो गुस्से में आग बबुला होता हुआ महेश पाटिल वहां घुस गया और सारे खाने में उसने जहर मिला दिया। हालांकि ये अच्छी बात रही कि कुछ लोगों ने उसे ऐसा करते देख लिया और और उसे पकड़ लिया, लेकिन फिर भी वो वहां से भागने में सफल हो गया।

जांच के लिए भेजे गए भोजन के सैंपल
एक पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मामा के खिलाफ धारा 286 (जहरीले पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 125 (दूसरों की जान को खतरे में डालने का कार्य) और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अन्य प्रासंगित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बुलढाणा में फैला रहस्यमय वायरस, अचानक गंजे हो रहे हैं लोग

You may also like