टेक्नोलॉजी के इस युग में हर इंसा मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है, बल्कि कह सकते हैं कि आज के समय में मोबाइल के बिना किसी इंसान की जिंदगी रुक सी जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके मोबाइल के कैमरे, फ्लैश लाइट और चार्जिंग प्लाइंट के पास जो छेद बना होता है, उस छेद का क्या काम होता है? नहीं जानते हैं, तो अब जान लीजिए।
अब इतना तो आपने देखा ही होगा कि मोबाइल फोन के कैमरे, फ्लैश लाइट या चार्जिंग प्लाइंट के पास छेद होता है। यकीनन अगर आपने पहले ध्यान नहीं दिया होगा, तो इस वीडियो को देखते वक्त आपने इसपर ध्यान जरूर दे लिया होगा। अब ये तो आप जानते ही होंगे कि ये छेद ना तो फोटो खींचने के काम आती है, ना फ्लैश का काम करती है और ना ही किसी बटन का काम करती है। तो अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये छेद मोबाइल फोन में होता ही क्यों है?
तो बता दें कि ये छेद नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन होता है। इसका काम होता है बैकग्राउंड में मौजूद आवाज को कम करना। फोन के आगे में जो माइक्रोफोन होता है, वो आवाज सुनने के लिए होता है। इसपर बना छोद शोर काम करने का काम करता है। इसके अलावा ईयरफोन जैक या फोन के चार्जिंग प्लाइंट के बगल में भी छोद होता है। ये भी नॉइज कैंसिलेशन का ही काम करता है।
ये भी पढ़ें: Death Clock: इस AI की मदद से जान सकते हैं अपने मरने का समय और समझ आयेगा उम्र घटने का कारण भी