देश-विदेश

ब्राजील में पूरी तरह बैन हुआ X, चलाने पर लगेगा इतने लाख रुपये का जुर्माना

X
Image Source - Web

ब्राजील ने x पर बैन लगा दिया है। जी हां ये खबर पूरी दुनिया के लिए सनसनी का काम कर रही है। इतना ही नहीं, इस फैसले की गंभीरता को आप इस बात से भी समझ सकते हैं कि ब्राजील के सुप्रीम फेडरल कोर्ट ने अपने आदेश में ये भी जोड़ा कि अगर कोई भी व्यक्ति VPN की मदद से X प्लेटफॉर्म को एक्सेस करेगा, तो उसपर परडे के हिसाब से 50, 000 Reais, यानी कि इंडियन रूपीज में 7.47 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा।

दरअसल बात ये है कि पिछले काफी लंबे समय से एलन मस्क का ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एलेक्जेंडर डि मोरियस के साथ विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि जज जस्टिस एलेक्जेंडर ने हाल ही में एलन मस्क की इस X को ऑर्डर दिया कि वो 24 घंटे के अंदर एक कानूनी अधिकारी अपॉइंट करे, लेकिन मस्क ने ऐसा किया नहीं।

कानूनी अधिकारी को अपॉइंट नहीं करने पर X ने पहले ही अपनी सफाई में कहा है कि, उनके कानूनी अधिकारी को जेल में जाल देने की धमकी दी जाती है। कोर्ट के इस आदेश को नहीं मानने की वजह से कोर्ट ने देशभर में X को बैन करने का आदेश तो दिया ही, साथ ही 18 मिलियन Reais का जुर्माना भी लगाया।

ये भी पढ़ें: आ गया Google Pay का मैजिक बटन! अब दोस्त भी करेंगे आपके पैसे से मौज, पढ़ें पूरी खबर

You may also like