पाकिस्तान के जाने माने क्रिकेटर और भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के एक्स हस्बैंड शोएब मलिक को लेकर एक सनसनिखेज खबर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के चैंपियंस वनडे कप में खेलने वाली सभी टीमों के लिए मेंटॉर्स के नाम की घोषणा की गई थी, जिसमें शोएब मलिक का नाम भी शामिल है। इस टूर्नामेंट के सारे मैच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले जाने हैं, जिसके लिए स्टैलियंस की टीम का मेंटॉर शोएब मलिक को बनाया गया है।
लेकिन अब इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अलि ने एक बड़ा बयान दिया है, जिससे खबरों में गलियारों में कलबली मच गई है। दरअसल बासिल अलि ने शोएब मलिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, “जो बंदा अपने देश के बारे में नहीं सोचे उसे मेंटॉर नहीं बनाना चाहिए। जो ये कबूल करे कि मैं जानबूझकर मैच हारा हूंं, उसे मेंटॉर नबीं बनाना चाहिए।”
मतलब बासित अली ने शोएब मलिक पर जानबूझकर मैच हारने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, बासित अलि ने ये भी कहा है कि वो इसके लिए सबूत भी दे सकते हैं। उनका कहना है कि शोएब मलिक ने रमीज राजा को दिए एक इंटरव्यू में खुद ये एक्सेप्ट किया था कि वो जानबूझकर मैच हारे थे।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के बयान ने मचाई खलबली: विराट कोहली को बताया ‘शहंशाह’