टेक्नोलॉजीदेश-विदेश

iPhone 15 के लिए 17 घंटे कतार में खड़ा रहा युवक

Apple Iphone
Apple enthusiasts stand in a queue outside India's first Apple retail store ahead of its opening at BKC in Mumbai today ( IPhoto Credits: PTI )

Apple की बहुप्रतीक्षित iPhone 15 सीरीज का इंतज़ार करने वालों के लिए खुशखबरी है. iPhone 15 सीरीज शुक्रवार (22 सितंबर) को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है. जैसे ही मुंबई के बीकेसी स्थित भारत का पहला एप्पल स्टोर ओपन हुआ उसके बाहर लोगों की लंबी कतार लग गई. यही नहीं दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में भी लोग एप्पल स्टोर के बाहर खड़े नजर आए. इन नजारों को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि लोगों में iPhone का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है.

मुंबई के बीकेसी में Apple स्टोर के बाहर खड़े एक ग्राहक ने साझा किया

मैं कल दोपहर 3 बजे से यहां हूं. मैंने भारत के पहले Apple स्टोर पर पहला iPhone पाने के लिए 17 घंटे तक कतार में इंतजार किया. मैं अहमदाबाद से आया हूं…”

साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में एप्पल स्टोर पर आज पहले ग्राहक राहुल ने कहा, “यह एक शानदार अनुभव था. मैं सुबह 4 बजे से कतार में था और फिर फोन खरीदा. मेरे पास हमेशा टॉप फोन रहे हैं. मेरे पास एक आईफोन 13 प्रो मैक्स और एक आईफोन 14 प्रो मैक्स है. 15 सीरीज की घोषणा के बाद, मैं आईफोन 15 प्रो मैक्स लेना चाहता था – वो भी बाकी सभी से पहले.”

You may also like