महाराष्ट्र

अमित शाह और फडणवीस पर भड़के संजय राऊत, लगाया इतना बड़ा आरोप

संजय राऊत
Image Source - Web

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राऊत ने देश के गृह मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर एक बड़ा आरोप लगाया है। और वो आरोप ये है कि दोनों नेता उद्धव ठाकरे के विधायकों और सांसदों को तोड़ने की भरपूर कोशिश में जुटे हुए हैं। संजय राऊत का कहना है कि शिवसेना यूबीटी के विधायकों और सांसदों को ED, यानी प्रवर्तन निदेशालय का डर दिखाया जा रहा है।

पत्रकारों से बात करते हुए संजय राऊत ने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि उद्धव ठाकरे के सांसद और विधायक एनडीए में शामिल होना चाहते हैं। साथ ही राऊत ने ये भी कहा कि, मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि वो उन नेताओं के नाम बताएं, जो एनडीए में शामिल होना चाहते हैं। राऊत का कहना है कि सियासी तौर पर बीजेपी गंदा खेल खेल रही है। उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि सत्ता किसी की भी रहती नहीं है। इतिहास में इनके नाम गंदे अक्षरों में लिखे जाएंगे।

जानकारी हो कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना के पास 20 विधायक हैं, जबकि शरद पवार वाली एनसीपी के पास 10 विधायक हैं। वहीं दूसरी ओर उद्धव ठाकरे के पास 9 लोकसभा सांसद हैं, जबकि शरद पवार के पास 8 लोकसभा सांसद हैं।

गौरतलब है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने बढ़त हासिल करते हुए 48 लोकसभा सीट में से 30 पर जीत हासिल की थी। तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी, एकनाथ शिंदे और अजित पवार गठबंधन को सिर्फ 17 सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी। लेकिन विधानसभा चुनाव में परिणाम विपरीत हो गए और महाविकास अघाड़ी इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाई और विधानसभा की 288 सीटों में से 230 पर महायुती ने जबरदस्त जीत हासिल कर ली। हालात ऐसे हो गए कि महाविकास अघाड़ी को नेता प्रतिपक्ष का पद भी हासिल नहीं हो पाया।

खैर अब आनेवाले दिनों में महाराष्ट्र में महानगरपालिका का चुनाव होने वाला है, जिसे लेकर पार्टियों में गहमागहमी का माहौल शुरू हो चुका है। हर पार्टी अपने-अपने लेवल पर मीटिंग कर रही है और जीत के लिए रास्ता साफ करने में जुटी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि महानगरपालिका चुनाव में किसकी क्या हालत होती है।

ये भी पढ़ें: शिंदे नहीं चाहते थे राज ठाकरे को महायुती में शामिल करना, मनसे प्रमुख ने किया खुलासा

You may also like