Parliament Security: 13 दिसंबर 2023 को संसद में हंगामा करने के आरोप में जिस दो युवक को गिरफ्तार किया गया, उसमें से एक महाराष्ट्र राज्य के लातूर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि अमोल नाम का आरोपी मूल रूप से लातूर के चाकुर तालुका के नवकुंडझारी गांव का निवासी है. यही वो शख्स है, जिसने संसद भवन में चल रहे कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से कूदकर पीले रंग का धुआं फैलाया और नार लगाए. फिलहाल अमोल नाम का ये आरोपी दिल्ली पुलिस की हिरासत में है. इस घटना के बाद, जब ये पता चला कि अमोल लातूर का रहने वाला है, तो लातूर पुलिस तत्काल ही उसके घर पहुंची और अमोल शिंदे के घरवालों से उसके बारे में पूछताछ जारी की.
ग्रेजुएट है अमोल शिंदे
महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार संसद भवन में हंगामा करने वाला अमोल शिंदे ग्रेजुएट है. उसके घर की आर्थिक स्थिती काफी खराब है. उसके माता-पिता खेत में मजदूरी करके जैसे-तैसे घर का खर्चा चलाते हैं. उनके अलावा उसका दो भाई है जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपना पेट पालता है. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार अमोल शिंदे भारतीय सेना या फिर पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था.
ये भी पढ़ें: Adar Poonawalla: अदार पूनावाला लंदन में खरीदेंगे सबसे महंगा घर, इतने करोड़ में होगी डील
परिवार से झूठ बोलकर गया था दिल्ली
अमोल शिंदे जब दिल्ली जाने लगा, तो उसने अपने परिवार से ये कहा था, कि वो सेना भर्ती अभियान में भाग लेने के लिए जा रहा है. चुकी वो पहले से ही इसकी तैयारी कर रहा था और कई बार सेना भर्ती अभियान में जा चुका था, तो उसके घरवालों को उसकी बातों पर भोरोसा हो गया.
मजदूरी भी करता था अमोल शिंदे
शिंदे के परिवार से पूछताछ के दौरान जो जानकारी हासिल हुई, उसके अनुसार वो परीक्षा की तैयारी करने के दौरान खेतों में मजदूरी भी किया करता था. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है, कि शिंदे किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है या नहीं. पुलिस सारे मामले की जांच में जुटी हुई है.