Byculla Jail: महाराष्ट्र में आए दिन जेल में कैदियों के लिए तरह-तरह की सुविधाओं का ऐलान किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र जेल प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया था कि अब यहां के जेलों में कैदियों के लिए खाने के मेन्यू में तरह-तरह के स्वादिष्ट डिशों को शामिल किया जाएगा, जिसमें पानी पूरी तक को शामिल किया गया है. अब जो खबर आ रही है, वो मुंबई के भायखला जेल से है. यहां पर अब कैदियों के लिए जेल में एफएम रेडियो सेंटर खोले जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत शनिवार, यानी कि 23 दिसंबर को हो भी चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार भायखला जेल में कुछ-कुछ दूरी पर म्यूजिक सिस्टम रखे गए हैं, ताकि जेल का हर कैदी गानों का मजा अच्छे से ले सके. गौरतलब है कि जेल में आनेवाला हर कैदी किसी न किसी वजह से तनाव और चिंता से जूझ रहा होता है. ऐसे में उसके नकारात्मक मन में सकारात्मक ऊर्जा भरने के ख्याल से जेल प्रशासन ने ये कदम उठाया है. फिलहाल श्रद्धा चौगुले नाम की एक महिला कैदी को भायखला जेल में रेडियो जॉकी बनाया गया है.
जेल सुपरिटेंडेंट रजनलवार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि धीरे-धीरे दूसरे कैदियों को भी रेडियो जॉकी की ट्रेनिंग दी जाएगी. इससे होगा ये कि एक अगर जमानत पर रिहा हो भी जाता है, तो दूसरा उसकी जगह लेने को तैयार हो. बताया जा रहा है कि सुबह को 7 बजे से लेकर 8 बजे तक भक्ति भरे गीत, भजन और अन्य आध्यात्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती होगी, जबकि दोपहर को 12 बजे से लेकर 3 बजे तक कैदियों के लिए रेस्ट के टाइम में उनके फरमाइशी गानों को बजाया जाएगा, जिनमें मराठी गीतों और गानों को भी शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Mumbai AC Local: बिना टिकट पकड़े गए यात्री पर लगा 1.24 करोड़ का जुर्माना
इस तरह से कैदी भेजे सकेंगे अपनी फरमाइश
जेल में सभी बैरेक के पास एक बॉक्स रखा रहेगा, जिसमें कोई भी कैदी अपने नाम के साथ अपनी पसंद के गाने की लाइन लिखकर डाल देगा, जिसे वो सुनना चाहता हो. इसके बाद रेडियो जॉकी के पास उस गाने की चिट पहुंचेगी, तब उस कैदी का नाम लेकर उसकी पसंद के उस गाने को बजाया जाएगा.
वीडियो कॉलिंग की है सुविधा
कुछ दिनों पहले ही कैदियों के मन को हल्का करने के ख्याल से वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी शुरु की गई है. इस सुविधा का सबसे अधिक लाभ विदेशी कैदियों को मिल रहा है, क्योंकि उनके परिवार का कोई सदस्य जेल में उनसे मिलने नहीं आ सकता.
ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: 2 महीने के बच्चे की चोरी के मामले में 3 लोग गिरफ्तार, बोरीवली GRP ने किया गिरफ्तार