Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म ‘भूल भूलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) की कास्ट को लेकर चर्चाएं तेज हैं। हाल ही में कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में अभिनेत्री तृप्ति डिमरी भी नज़र आएंगी।
Solve kijiye Is Bhool Bhulaiyaa ko #BB3MysteryGirl 👻#BhoolBhulaiyaa3 🤙🏻 #Diwali2024 pic.twitter.com/6IJKFbiz7L
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) February 21, 2024
पोस्ट की गई तस्वीर में एक पज़ल कार्ड है, जिसमें अभिनेत्री का आधा लुक रिविल किया गया है। साथ ही कैप्शन में ये भी लिखा है – ‘यह पहेली बूझ लो, फिर फिल्म कास्ट मिल जाएगी।’ फैंस इस पोस्ट को लेकर कयास लगा रहे हैं कि यह मिस्ट्री गर्ल तृप्ति डिमरी हैं।
ये भी पढ़ें: Dadasaheb Phalke Awards 2024: Vicky Kaushal ने ‘सैम बहादुर’ के लिए जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स) पुरस्कार!
बता दें कि तृप्ति डिमरी को आखिरी बार रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में देखा गया था। फिल्म में तृप्ति और रणबीर कि केमिस्ट्री फैन्स को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म के बाद से तृप्ति नेशनल क्रश बन गईं। ‘एनिमल’ में उनके और रणबीर के इंटिमेट सीन्स को लेकर भी बॉलीवुड में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। यही वजह रही की तृप्ति रातों-रात फेमस हो गईं।
ऐसे में कार्तिक के इस सोशल मीडिया पोस्ट ने अब ‘भूल भूलैया 3’ की कास्ट को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। हालांकि, तृप्ति को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।