मनोरंजन

सलमान के बाद अब Shahrukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी

Shahrukh Khan
Image Source - Web

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बार-बार जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जब धमकी भले कॉल आने वाले फोन को ट्रेस किया गया तो वो रायपुर का निकला है, जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस की एक टीम रायपुर गई है और आगे की जांच जारी है।

Shahrukh Khan

Image Source – Web

शाहरुख को मिलने वाले धमकी के मामले को पुलिस काफी गंभीरता से ले रही है। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि इस धमकी भले फोन कॉल के पीछे का मकसद क्या है। जानकारी हो कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को जान से मारने की धमकी वाले कॉल मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में आया था। जिस व्यक्ति ने कटल किया था, उसने कहा कि अगर शाहरुख खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हमें करोड़ों रुपये दें, वर्ना उसका अंजान अच्छा नहीं होगा। इतना कहकर व्यक्ति ने कॉल कट कर दिया।

ये भी पढ़ें: Threatening Salman Khan: सलमान खान की जान को खतरा! धमकी देने वाला शख्स पुलिस की गिरफ्त में, चौंकाने वाले तथ्य आए सामने, पढ़ें पूरी कहानी

जिस व्यक्ति ने धमकी भरा कॉल किया था, उसका नाम फैजान खान बताया जा रहा है। धमकी देने के बाद से उसने अपना फोन बंद कर दिया है। ऐसे में अब पुलिस उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटी है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। बता दें कि आरोपी पर भारतीय दंड न्याय संहिता की धारा 308(4) और 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी देखें:

You may also like