देश-विदेश

लेखपाल बनते ही पत्नी ने तोड़ा 5 साल का रिश्ता, पति ने डीएम से मदद की गुहार लगाई

लेखपाल, पत्नी

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक महिला ने लेखपाल की नौकरी मिलते ही अपने पति को छोड़ दिया। इस घटना से आहत पति नीरज विश्वकर्मा ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है। नीरज ने बताया कि उसकी पत्नी रिचा विश्वकर्मा ने लेखपाल की नौकरी लगते ही उससे अलग होने का फैसला कर लिया।

कैसे हुई थी मुलाकात?

नीरज ने मीडिया को बताया कि 5 साल पहले उनकी मुलाकात रिचा से हुई थी और दोनों ने लव मैरिज की थी। नीरज के पास शादी के कागजात भी हैं, लेकिन अब रिचा यह मानने से इंकार कर रही है कि उनकी शादी हुई थी।

नौकरी मिलते ही अलग हो गई पत्नी

नीरज ने बताया कि 18 जनवरी 2024 से रिचा उनके साथ नहीं रह रही है। 10 जुलाई को रिचा को लेखपाल की नौकरी का नियुक्ति पत्र मिला और तब से वह किसी प्रकार का संपर्क नहीं कर रही है। रिचा की नियुक्ति झांसी नई तहसील में हुई है। नीरज का कहना है कि फैमिली कोर्ट में मामला चल रहा है, लेकिन रिचा कोर्ट में भी उपस्थित नहीं हो रही है।

पति की परेशानी

नीरज ने बताया कि वह इस मामले से बहुत परेशान है और चाहता है कि रिचा घर वापस आ जाए ताकि वे दोनों साथ में शांति से रह सकें। उन्होंने कहा कि 6 फरवरी 2022 को उन्होंने कोर्ट में शादी की थी।

एक और चर्चित मामला

पिछले साल उत्तर प्रदेश में एक और ऐसा ही मामला सामने आया था। तब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी, यूपी पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य पर साथ ना रहने और जान का खतरा होने के आरोप लगाए थे। आलोक का कहना था कि ज्योति के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अवैध संबंध भी थे। इस केस में पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे। ज्योति ने आलोक पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था, जबकि आलोक ने ज्योति पर पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था।

इस प्रकार के मामलों से यह स्पष्ट होता है कि पारिवारिक संबंधों में नौकरी और पद की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है।

ये भी पढ़ें: आप भी खोल सकते हैं PM जन औषधि केंद्र, सरकार देगी 2 लाख रुपये की मदद, जानें किन-किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

You may also like