पूर्व भाजपा corporator मकरंद नरवेकर ने सीमेंट कंक्रीट (सीसी) सड़क के ठेकेदारों की तरफ से हो रही देरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बीएमसी आयुक्त भूषण गगराणी और अतिरिक्त आयुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे शहर में सिर्फ 15 प्रतिशत सीसी रोड का काम ही पूरा हुआ है. अपने पत्र में नरवेकर ने पूरे शहर में सीसी रोड के काम में हो रही देरी को उजागर किया है.
“पूरे पांच जोन में मिलाकर सिर्फ 21 किलोमीटर सीसी सड़क का ही काम पूरा हुआ है. इसमें दक्षिण मुंबई के दो जोन शामिल नहीं हैं. ये प्रगति बेहद अस्वीकार्य है, खासकर पिछले डेढ़ सालों में इन महत्वपूर्ण सीसी रोड के काम में लापरवाही और अक्षमता के चलते मुंबईकरों को हुई परेशानी को देखते हुए ये और भी गंभीर है,” नरवेकर ने कहा.
सीसी रोड के काम को ज़ोन के हिसाब से पूरा होने के आंकड़ों का जिक्र करते हुए नरवेकर ने कहा, “ज़ोन III में सिर्फ 5 किलोमीटर सीसी रोड का काम पूरा हुआ है, वहीं ज़ोन IV में ये आंकड़ा थोड़ा बेहतर है, वहां 10 किलोमीटर काम पूरा हो चुका है.” उन्होंने आगे कहा कि ज़ोन V, VI और VII में तो हालात और भी खराब हैं, इन तीनों ज़ोन में सिर्फ 2-2 किलोमीटर सीसी रोड का ही काम पूरा हो पाया है.
पूर्व भाजपा corporator ने ठेकेदारों पर देरी के लिए जुर्माना लगाने की मांग की ताकि लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को जवाबदेह ठहराया जा सके.
“पूरे शहर में अभी तक सिर्फ 15 प्रतिशत सीसी रोड का काम पूरा हुआ है, इसलिए मैं मांग करता हूं कि देरी करने वाले ठेकेदारों पर जुर्माना लगाया जाए. साथ ही, मैं नगर निकाय से आग्रह करता हूं कि वो इन ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करे ताकि वे ये बता सकें कि उनके खिलाफ ब्लैकलिस्टिंग की प्रक्रिया क्यों ना शुरू की जाए,” नरवेकर ने आगे कहा.
उन्होंने ये भी कहा कि सीसी रोड के काम में देरी की वजह से मानसून के दौरान मुंबईकरों को खराब सड़कों का सामना करना पड़ेगा. “नागरिकों की ये उम्मीद है कि बीएमसी अपने करदाताओं के लिए पर्याप्त सड़क ढांचा उपलब्ध कराने के अपने कर्तव्य को पूरा करेगा, ताकि हमारे महानगर में रहने वालों को अच्छी जीवनशैली मिल सके,” नरवेकर ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा.