मनोरंजन

Bollywood News: ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’ को मिला धमाकेदार रिव्यू, ट्विटर पर फिल्म को मिला ब्लॉकबस्टर टैग

Bollywood News
Image Source - Web

Bollywood News: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ का टीजर तो पहले ही लोगों को बेहद पसंद आया था, लेकिन अब फिल्म का पहला रिव्यू भी आ गया है, जो फिल्म के लिए बहुत ही शुभ संकेत है. फिल्म का रिव्यू ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म को ‘ब्रिलियंट’ और ‘किंग साइज एंटरटेनर’ बताया है.

Bollywood News

Image Source – Web

बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन एक एयर फोर्स पायलट का किरदार निभा रहे हैं, जो देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाते हैं. तो वहीं दीपिका पादुकोण उनकी लव इंटरेस्ट और एक बहादुर पायलट का रोल अदा करती हैं. फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी महत्वपूर्ण रोल में दिखाई देंगे. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने पहले ‘वॉर’ और ‘बैंग बैंग’ जैसी हिट फिल्में बनाई हैं.

Bollywood News

Image Source – Web

तरण आदर्श ने अपने रिव्यू में फिल्म को साढ़े चार स्टार देते हुए इसे ‘शानदार’ बताया है. उन्होंने ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने फिल्म के एरियल एक्शन, ड्रामा, इमोशन और देशभक्ति को भी प्रशंसा की है. साथ ही फिल्म को एक लार्जर देन लाइफ स्क्रीन एक्सपीरियंस बताया है.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: बिजनेसमैन को नहीं, किसी और को डेट कर रहीं Kangana Ranaut, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

Bollywood News

Image Source – Web

तरण आदर्श के रिव्यू के बाद, ट्विटर पर भी फिल्म को बहुत सारे पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं. लोग फिल्म को ब्लॉकबस्टर और धमाकेदार बता रहे हैं. कुछ लोग तो फिल्म को 2024 की पहली हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी बता रहे हैं. लोग ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को भी बहुत पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bollywood News: ‘शैतान’ का टीजर हुआ रिलीज, आर माधवन की आवाज में ‘जहर भी मैं, दवा भी मैं’ का डायलॉग सुनकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

You may also like