मनोरंजन

Jhanvi Kapoor: बॉलीवुड के साथ अब साउथ इंडस्ट्री में भी धमाल मचाने को तैयार है जाह्नवी कपूर…

Jhanvi in Devra
Jhanvi Kapoor (Photo credit: Web)

Jhanvi Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर, जिन्होंने 2018 में करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू किया था, 2024 में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री, दोनों में धमाल मचाने को तैयार हैं। ‘रूही’, ‘मिली’ और ‘बवाल’ जैसी हिट फिल्मों में अपनी अभिनय का प्रदर्शन करने के बाद, जाह्नवी अब साउथ सिनेमा के दिग्गज सितारों के साथ नजर आयेंगी.

जाह्नवी (Jhanvi Kapoor) जूनियर एनटीआर के साथ ‘देवरा’ में नजर आएंगी, जो 2024 में रिलीज होने वाली है.
तो वही जाह्नवी (Jhanvi Kapoor) ने राम चरण के साथ, फिल्म RC16 साइन की है, जिसका निर्देशन बुची बाबू कर रहे हैं.और तो और जाह्नवी को, राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘महाभारत’ में ‘द्रौपदी’ का किरदार निभाने का मौका मिला है. सूर्या इस फिल्म में ‘कर्ण’ का किरदार निभाएंगे.

यह भी पढें; Kajol: ये काजोल हैं या कोई और? कैसे बदल गईं इतना, कि लोग पूछ रहे- ये मेहनत है या चमत्कार?

वरुण धवन के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘बवाल’ करने के बाद, अब एक बार फिर ये जोडी एक और रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। दर्शक को इस फिल्म का भी बेसबरी से इंतजार रहेगा.

यह भी पढें: Sushmita Sen: सुष्मिता सेन ने शाहरुख खान को लेकर किया बड़ा खुलासा, फिल्म ‘मैं हूं ना से’ रिलेटेड है किस्सा

You may also like