Khan Superstars: गुजरात के जामनगर में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में भारत से लेकर विदेशी मेहमानों की लंबी कतार लगी थी। देश-दुनिया के सभी बड़े दिग्गजों ने जामनगर में अपनी उपस्थिति दर्ज की थी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, कि किसी भी गेस्ट ने अनंत अंबानी और उनकी होनेवाली दुल्हनिया के लिए कोई गिफ्ट नहीं लाया था। इवेन बॉलीवुड के तीनों खान सुपस्टार भी इस पार्टी में खाली हाथ ही गए थे।
वेल इस बात का खुलासा खुद तीनों खान सुपरस्टार ने ही किया है। एज वी नो वेरी वेल, कि काफी टाइम बाद शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक साथ एक स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आए थे। इसी दौरान उन्होंने बताया कि यहां आए सारे मेहमान अनंत को सिर्फ दुआएं दे रहे हैं, किसी ने उनके कोई गिफ्ट नहीं लाया है।
अब आप सोच रहे होंगे, कि भला ऐसा कैसे हो सकता है, तो बता दें कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि मुकेश अंबानी ने अपने इनविटेशन में साफतौर पर ये क्लियर कर दिया था कि, कोई भी मेहमान इस प्री वेडिंग फंक्शन में गिफ्ट लेकर ना ाएं। वो बच्चों को अपना आशीर्वाद दें, पार्टी इंजॉय करें और खुशी-खुशी जाएं। अब जबकि मुकेश अंबानी ने मेहमानों को गिफ्ट लाने के लिए मना किया था, तो भला कैसे कोई गिफ्ट ला सकता था। फिर चाहे, किंग खान हो, दबंग खान हो, या फिर आमिर खान ही क्यों ना हो। वेल इसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।