रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Maharashtra ONTV News: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के राहुरी कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील पती-पत्नी राजाराम आढ़ाव और उनकी पत्नी मनीषा आढ़ाव की हत्या उनके ही एक मुवक्किल ने कर दी है। खबर है कि जबरन वसूली, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे 12 गंभीर अपराधों वाले उनके मुवक्किल दुशिंग ने अपने 4 अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दोनों को उनके ही घर में बंद कर पहले तो 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन जब वकील दंपत्ति ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उन्हें करीब 5 से 6 घंटे तक प्रताड़ित किया और सिर पर प्लास्टिक की थैलियां बांधकर बुरी तरह से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। और फिर इसके बाद दंपत्ति के शवों को बांधकर उम्बेरे गांव में मौजूद शमशान के पास एक कुएं में फेंक दिया था।
इसी दर्दनाक घटना के बाद से प्रदेश भर के वकील वर्ग में आक्रोश है। इसी घटना की वजह से मुंबई के बोरीवली बार एसोसिएशन द्वारा एक दिन का पेन डाउन आंदोलन किया गया है।
बोरीवली बार एसोसिएशन की मांग है कि जिस तरह राजस्थान में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बिल लागू है। उसी तरह महाराष्ट्र में भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होना चाहिए। (Maharashtra ONTV News)
ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: ऑनलाइन मिठाई ठगी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, कारनामा जानकर ऑनलाइन शॉपिंग करने से डर जाएंगे आप
जिससे कोई भी एडवोकेट के ऊपर हमला न कर सके। साथ ही राहुरी में आढ़ाव दंपति के परिवार के लोगों को आर्थिक मदद भी मिलनी चाहिए, जिससे उनके परिवार के लोगों का जीवन यापन हो सके।
बोरीवली बार एसोसिएशन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय लिया है और उन्होंने कहा है कि, सीएम को निवेदन पत्र देकर महाराष्ट्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग करेंगे।
आज एक दिन का पेन डाउन आंदोलन है, अगर मांगे पुरु नहीं हुई तो अनिश्चितकाल के लिए आंदोलन किया जाएगा। (Maharashtra ONTV News)