Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने एक मशहूर मिठाई दुकान के नाम की आड़ में ऑनलाइन ऑर्डर करने वालों से ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सांजी खान है।
पुलिस के मुताबिक, सांजी खान संदिग्ध व्यक्तियों के नाम पर सिम कार्ड प्राप्त कर ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले लोगों को गूगल पे के जरिए ठगी किया करता था। उसके पास से पुलिस को ऐसे कई फर्जी नंबर मिले हैं, जिनसे खान और उसके साथी लोगों को फोन करते, ऑर्डर बुक करते और ऑनलाइन पैसे मंगवा कर नंबर ब्लॉक कर दिया करते थे।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना पहली बार तब सामने आई जब गिरगांव चौपाटी पर तीन दोस्तों ने उक्त मिठाई की दुकान से लड्डू खाने का फैसला किया। इस दौरान वे लोग साइबर आरोपियों के झांसे में आ गए और 1.14 लाख रुपये की ठगी का शिकार बने। (Mumbai Crime News)
ये भी पढ़ें: Mumbai News: बॉम्बे हाईकोर्ट ने नाबालिग बेटी के लिए दादा-दादी को नियुक्त किया संरक्षक
इस मामले में पहले भी दो लोग डीग से पकड़े जा चुके हैं। जो सायन और वडाला के मशहूर मिठाई दुकानों के नाम पर लोगों को चूना लगाया करते थे।
एक बात तो है कि ये घटना ऑनलाइन ठगी के बढ़ते खतरे को दर्शाती है। ऐसे में हम तो यही कहेंगे कि लोगों को ऑनलाइन ऑर्डर करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए और किसी भी अनजान व्यक्ति से बातचीत करने से बचना चाहिए। ऑनलाइन ठगी के शिकार होने पर तुरंत पुलिस को शिकायत करनी चाहिए। (Mumbai Crime News)