नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी, मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर-वानखेड़े को जान से मारने की धमकियां मिली हैं। इस संबंध में उन्होंने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, हालांकि अभी तक FIR नहीं की गई है।
अपनी शिकायत में क्रांति ने बताया कि 6 मार्च को सुबह 10:49 बजे उन्हें यूनाइटेड किंगडम के नंबर (+441792988111) से फोन आया। अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उसी दिन सुबह 10:59 बजे उन्हें एक पाकिस्तानी नंबर (+923365708492) से व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक और बदनाम करने वाले संदेश मिले जिसमें असम के इकबाल हुसैन नामक व्यक्ति का आधार कार्ड भी शामिल था।
@CMOMaharashtra @Dev_Fadnavis @mieknathshinde @mumbaipolice I have been receiving death threats on my mobile number from various Pakistani numbers and a number from the Uk. Just wanted to bring it to your kind notice 🙏 This has been happening since last one year. The police… pic.twitter.com/pdgytGCYRp
— KRANTI REDKAR WANKHEDE (@KrantiRedkar) March 8, 2024
क्रांति ने अपनी शिकायत में एक महिला होने के नाते अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नंबर से कॉल आना चिंता बढ़ाने वाली बात है और पुलिस से मामले की तुरंत जांच करने का अनुरोध किया है।
पुलिस उपायुक्त जोन-11, आनंद भोइट ने कहा, “हमें एक शिकायत मिली है। हम इसकी जांच करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे।”
क्रांति रेडकर-वानखेड़े ने ज़ोर देते हुए कहा कि इस तरह की घटना उनके साथ पहले कभी नहीं हुई थी।