मुंबई

मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर-वानखेड़े को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी

मुंबई: फ्लाइट टिकट घोटाले में ₹14.94 लाख का चूना लगा, 6 लोग शिकार
Credit: Lokmat
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी, मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर-वानखेड़े को जान से मारने की धमकियां मिली हैं।  इस संबंध में उन्होंने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, हालांकि अभी तक FIR नहीं की गई है।

अपनी शिकायत में क्रांति ने बताया कि 6 मार्च को सुबह 10:49 बजे उन्हें यूनाइटेड किंगडम के नंबर (+441792988111) से फोन आया।  अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उसी दिन सुबह 10:59 बजे उन्हें एक पाकिस्तानी नंबर (+923365708492) से व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक और बदनाम करने वाले संदेश मिले जिसमें असम के इकबाल हुसैन नामक व्यक्ति का आधार कार्ड भी शामिल था।

 

क्रांति ने अपनी शिकायत में एक महिला होने के नाते अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नंबर से कॉल आना चिंता बढ़ाने वाली बात है और  पुलिस से मामले की तुरंत जांच करने का अनुरोध किया है।

पुलिस उपायुक्त जोन-11, आनंद भोइट ने कहा, “हमें एक शिकायत मिली है। हम इसकी जांच करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे।”

क्रांति रेडकर-वानखेड़े ने ज़ोर देते हुए कहा कि इस तरह की घटना उनके साथ पहले कभी नहीं हुई थी।

यह भी पढ़ें: मुंबई: वर्ली-मरीन ड्राइव कोस्टल रोड प्रोजेक्ट का एक लेन शनिवार, 9 मार्च को खुलने की संभावना, बीएमसी उद्घाटन के लिए तैयार

You may also like