Mumbai Crime News: एक बिल्डर से 164 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक ने अपने आप को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताया था. इन लोगों ने एक डेवलपर के कहने पर उसके प्रतिद्वंद्वी से जबरन वसूली करने की कोशिश की थी.
गिरफ्तार लोगों के नाम कल्पेश भोसले, अवरिश दुबे, राकेश केडिया और राजेंद्र शिरासत है. इनमें से एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है, जबकि दूसरा शेयर कारोबारी है. इन लोगों ने शिकायतकर्ता को उगाही की रकम न देने पर हत्या की धमकी दी थी. यs भी कहा कि उसके परिवार को किसी एक्सिडेंट के बहाने मार दिया जाएगा. ईडी के जरिए झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी गई थी.
शिकायतकर्ता ओंकार रियल्टर्स एंड डेवलपर्स के ताराचंद वर्मा हैं. वर्मा ने बताया कि उनके पास एक जमीन है, जिस पर उन्होंने एक बिल्डर को ठेका दिया था. लेकिन बाद में वह बिल्डर उनसे झगड़ा करने लगा और उनके खिलाफ झूठे केस दर्ज करवाने की कोशिश करने लगा. वर्मा ने कहा कि उस बिल्डर ने इन चार लोगों को उनसे 164 करोड़ रुपये की उगाही करने के लिए भेजा था. (Mumbai Crime News)
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: मुंबई-नागपुर की दूरी और होगी कम, इगतपुरी के पास 15 फरवरी तक खोल दिया जाएगा समृद्धि महामार्ग का पैच
वर्मा ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में इन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. घाटकोपर पुलिस ने केस क्राइम ब्रांच को सौंपा. क्राइम ब्रांच ने इन लोगों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन लोगों से एक लैपटॉप भी जब्त किया, जिसमें वर्मा के खिलाफ झूठे सबूत थे. पुलिस ने कहा कि इन लोगों ने ईडी के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करने का कारोबार चलाया था.
इस मामले में अभी और लोगों की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि इन लोगों के पास ईडी के किसी भी अधिकारी से कोई संबंध नहीं है. यह एक धोखाधड़ी का मामला है, जिसमें लोगों को डराकर पैसे लूटे गए हैं. (Mumbai Crime News)